मॉस्को, 1 दिसंबर . रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रूसी सेना ने दोनेत्स्क क्षेत्र में इलिंका और पेत्रोव्का की बस्तियों पर नियंत्रण कर लिया.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को जारी बयान में बताया कि बीती रात रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने ब्रायंस्क, कलुगा, स्मोलेंस्क और कुर्स्क क्षेत्रों में 29 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया.
इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को टेलीग्राम पर कहा कि उनकी सेना ने रात भर में 30 से अधिक रूसी ड्रोनों को मार गिराया. उन्होंने कहा कि रूस ने पिछले सप्ताह यूक्रेन के खिलाफ 500 से अधिक गाइडेड एरियल बम, लगभग 660 ड्रोन और विभिन्न प्रकार की लगभग 120 मिसाइलों का इस्तेमाल किया.
रूसी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्टों के आधार पर टीएएसएस की गणना के अनुसार, रूसी सेना ने 2024 के जाड़े में दोनेत्स्क, लुगांस्क, जापोरिज्जिया, कुर्स्क और खारकोव क्षेत्रों में 88 बस्तियों पर कब्जा कर लिया है.
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में यूक्रेन की सदस्यता के बदले में रूस के साथ संघर्ष के ‘उग्र चरण’ को समाप्त करने की बात कही थी. यह जानकारी यूक्रेन की न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स ने दी.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, जेलेंस्की ने कहा, “यदि हम युद्ध की गति को कम करना चाहते हैं, तो हमें यूक्रेन के उस क्षेत्र को, जो हमारे नियंत्रण में है, नाटो की छत्रछाया में लाना होगा. हमें यह काम तेजी से करना होगा.”
जेलेंस्की ने कहा कि बाद में, यूक्रेन कूटनीतिक तरीके से उन क्षेत्रों को वापस ले सकता है, जो अभी रूस के नियंत्रण में हैं. उन्होंने कहा कि नाटो के निमंत्रण में यूक्रेन की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमाओं को मान्यता दी जानी चाहिए.
–
पीएसएम/एकेजे