बीजिंग, 18 मार्च . रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को कहा कि रूस-चीन संबंध गहरे और विकसित होते रहेंगे, नई उपलब्धियां हासिल करेंगे और दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा.
पुतिन ने चुनाव के बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भाषण दिया और मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वर्षों के विकास के बाद, रूस-चीन संबंध बहुत स्थिर और अत्यधिक पूरक हैं.
पुतिन ने बताया कि रूस और चीन के बीच आर्थिक, कूटनीतिक और अन्य क्षेत्रों में अभिसरण के कई बिंदु हैं. जहां तक यूरेशियाई क्षेत्र के विकास का सवाल है, रूस-चीन संबंध एक महत्वपूर्ण स्थिर कारक हैं, और चीन द्वारा प्रस्तावित “बेल्ट एंड रोड” के सह- निर्माण वाली पहल बहुत महत्वपूर्ण है.
पुतिन ने चीन की विकास उपलब्धियों पर सकारात्मक बात की. उनका मानना है कि चीन बड़े आत्मविश्वास के साथ तेजी से विकास हासिल कर रहा है और अभिनव अर्थव्यवस्था में तब्दील हो रहा है. चीन अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिन-ब-दिन सक्रिय है और बड़ी सफलता हासिल की है, दुनिया भर में उसके कई दोस्त हैं.
पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि थाईवान चीन का एक अविभाज्य हिस्सा है. थाईवान के चारों ओर उकसावे भड़काने और चीन के विकास को रोकने के लिए विभिन्न उपाय करने की कु-चेष्टा निस्संदेह पूरी तरह से विफल हो जाएगी.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/