युवा बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत यात्रा के 12 वें दिन रुपेश मकवाना और रनर टीम उदयपुर (Udaipur) में 4 मार्च को सुबह प्रवेश करेगी और विभिन्न विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में भी जायेंगे, बी एन संस्थान में इस टीम का स्वागत किया जायेगा और बी एन के सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया और प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ से भेंट होगी.
युवा बचाओ देश बचाओ अभियान को लेकर रुपेश मकवाना रनर पिछले तीन साल से कार्यरत है और इसी मिशन को ध्यान में रख अलग-अलग विभिन्न कार्य करते है जिससे युवानों और देश को फायदा हो, देश के युवाओं को व्यसन मुक्त करना, स्पोर्ट्स के प्रति उनकी रुचि बढ़ाना तथा आज का मुख्य मुद्दा युवाओं को तनाव मुक्त बनाना
यह इनकी दौड़ का मुख्य उद्देश्य है. इसी सोच इसी इरादे के साथ रूपेश मकवाना और टीम निकल पड़ी हैं, चार महानगर की सफर पर जो दिल्ली से मुंबई (Mumbai) , मुंबई (Mumbai) से चेन्नई (Chennai), चेन्नई (Chennai) से कोलकाता (Kolkata) और फिर कोलकाता (Kolkata) को दिल्ली से जोड़ता है. यह यात्रा पूरे 6000 किलोमीटर और 99 दिन की रहेगी और संभव और जनता का साथ रहा तो इससे कम में भी पूर्ण करने की कोशिश होगी. जिसमे यह अभियान ‘युवा बचाओ देश बचाओ’ अभियान को नए नए स्तर से बहुत सारे युवाओं को अभियान में जोड़ेंगे. साथ ही युवा बचाओ देश बचाओ अभियान द्वारा रूपेश मकवाना एक और नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करेंगे. रुपेश मकवाना के साथ प्रियंका सोलंकी, पार्थ पटेल और जयेश भाई पटेल भी हैं.