रूपाणी ने अपना जीवन भाजपा और गुजरात को समर्पित किया : ऋषिकेश पटेल

गांधीनगर, 14 जून . Gujarat के Ahmedabad में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में 241 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में Gujarat के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी का भी निधन हो गया. Saturday को Gujarat के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल दिवंगत पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी के आवास पर पहुंचे.

Gujarat के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि हमने एक ऐसे नेता और सामाजिक कार्यकर्ता को खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन भाजपा और Gujarat के लिए समर्पित कर दिया. वे छात्र जीवन से ही संघर्ष करते रहे और हमेशा धैर्य के साथ चुनौतियों का सामना किया. ईश्वर सभी को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें.

Saturday को राजकोट के 550 से अधिक निजी स्कूल बंद रहेंगे. पूर्व Chief Minister को श्रद्धांजलि देने के लिए एक दिन का शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. राजकोट के एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल रूपल दवे ने बताया कि विमान हादसे में पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी का निधन हो गया है. Saturday को पूर्व Chief Minister को श्रद्धांजलि देने के लिए 550 से अधिक निजी स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है.

राजकोट चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से Saturday को आधे दिन के लिए व्यापार और रोजगार बंद का ऐलान किया गया है. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे इस बंद में सहभागी बनें. इस बंद में स्वैच्छिक रूप से व्यापारी शामिल होंगे.

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया विमान में 242 लोग (169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई यात्री और 12 क्रू मेंबर्स) सवार थे. हादसे में विमान में मौजूद 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ब्रिटिश नागरिक घायल हो गए.

रूपाणी के निधन पर Political वर्ग के लोग शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भावुक संदेश साझा करते हुए विजयभाई के साथ अपने लंबे समय के रिश्ते और उनके योगदान को याद किया.

एएसएच/केआर