पिता की जयंती पर भावुक हुईं रूपाली गांगुली, अपने ‘हीरो’ के ‘संघर्ष’ को किया याद

मुंबई, 27 जनवरी . अभिनेत्री रूपाली गांगुली के दिवंगत पिता अनिल गांगुली की आज जयंती है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर उन्हें अपना ‘हीरो’ बताया. पिता को ‘शिक्षक’ मानने वाली अभिनेत्री ने बताया कि पिता मानते थे कि हम यहां (एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री) पैसे कमाने नहीं बल्कि कर्म कमाने आए हैं.

रूपाली गांगुली की गिनती उन हस्तियों में की जाती है, जो नए-नए पोस्ट के साथ अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को गुलजार रखती हैं.

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर दिवंगत पिता की जयंती पर उन्हें याद किया और दिल के जज्बात भी साझा किए. रूपाली ने पिता के संघर्षों और कठिनाइयों के बारे में भी प्रशंसकों को बताया. भावनाओं से भरे वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हम यहां पैसे कमाने के लिए नहीं, कर्म कमाने आए हैं, मेरे हीरो, मेरे शिक्षक, मेरे पप्पा.”

गांगुली ने आगे कहा, “हमें हमेशा आपके साथ होने का एहसास होता है. ऐसा कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जब हमें यह संकेत न मिले कि आप हमें देख रहे हैं. हमारे साथ जो भी अच्छी चीज होती है, वो आपकी शिक्षा, मार्गदर्शन और आशीर्वाद का परिणाम है. आपको एक ऐसा पिता होने के लिए धन्यवाद, जिन्होंने अपने बच्चों को सहारा नहीं दिया, बल्कि उन्हें मानदंडों को तोड़ने, संघर्ष करने और अपनी क्षमता का एहसास करने के लिए प्रेरित किया. हर जन्म में हम आपको अपने पिता के रूप में चाहते हैं क्योंकि आपके जैसा प्यार कहीं नहीं हो सकता. हैप्पी बर्थडे पप्पा, आपका बच्चा होने पर गर्व है.”

साझा किए गए वीडियो मोंटाज में रूपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली की पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें हैं, साथ ही एक क्लिप भी है, जिसमें रूपाली कहती नजर आईं, “मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया. वह कोलकाता से भागकर मुंबई आए थे. उन्होंने गायक जगजीत सिंह के साथ एक कमरा साझा किया. मेरे पिता ने कठिनाइयों का सामना किया.”

बता दें, रूपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता थे. 2016 में 82 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था. उन्होंने जया बच्चन स्टारर ‘कोरा कागज’ (1974) और राखी स्टारर ‘तपस्या’ (1976) जैसी फिल्मों का निर्माण किया था. उन्होंने 1985 में आई फिल्म ‘साहेब’ भी शामिल है, जिसमें अनिल कपूर और अमृता सिंह मुख्य भूमिका में थे और रूपाली ने बाल कलाकार के तौर पर काम किया था.

एमटी/केआर