‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नियम जरूरी’, ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं स्नेहिल मेहरा

मुंबई, 20 मई . जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर कंटेंट क्रिएटर और अभिनेत्री स्नेहिल मेहरा ने अपने विचार साझा किए.

स्नेहिल मेहरा ने समाचार एजेंसी से विशेष बातचीत में कहा कि अगर ज्योति दोषी पाई जाती है, तो उसे अपने देश के साथ विश्वासघात करने के लिए कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

एक्ट्रेस ने कहा कि पहले तो उन्हें यह अविश्वसनीय लगा, किसी बॉलीवुड फिल्म की कहानी की तरह. लेकिन, अगर भारतीय सेना ने उन पर इतने गंभीर आरोप लगाए हैं, तो इसमें कुछ सच्चाई जरूर होगी. अगर जांच के बाद ये आरोप सच निकलते हैं, तो यह वाकई शर्मनाक है. जिस देश में आप रहते हैं, जिस देश के लोगों ने आपको सेलिब्रिटी बनाया है, अगर आप उस देश के खिलाफ काम करते हैं, तो इसे देशद्रोह माना जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर वह दोषी साबित होती हैं, तो उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

जब उनसे पूछा गया कि क्या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को बहुत ज्यादा आजादी दी गई है, तो उन्होंने कहा, “मैं फिल्म इंडस्ट्री से हूं और मेरे अनुभव के अनुसार, हम कहीं भी शूटिंग नहीं कर सकते. अगर आपको किसी धार्मिक स्थान जैसे महाकुंभ या सैन्य क्षेत्र के पास फिल्म शूट करनी हो, तो इसके लिए उचित अनुमति लेनी पड़ती है. उसी तरह, मेरा मानना है कि इन्फ्लुएंसर्स पर भी कुछ नियम लागू होने चाहिए, क्योंकि आज हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन होने से सभी इन्फ्लुएंसर बन गए हैं.”

उन्होंने कहा कि जब इन इन्फ्लुएंसर्स को अनुमतियों की आवश्यकता होगी, तो वे ऐसी चीजें नहीं कर पाएंगे. फिल्मों में सेंसरशिप की तरह, सोशल मीडिया की दुनिया में भी कुछ नियम और कानून होने चाहिए. उन्होंने ऐसी घटनाओं के लिए जवाबदेही तय करने पर भी जोर दिया.

उल्लेखनीय है कि हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 16 मई को ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति को हिरासत में लिया गया था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), खुफिया ब्यूरो (आईबी) और सैन्य खुफिया अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे.

पीएसके/एकेजे