पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर खत्म : रुद्रनील घोष

कोलकाता, 4 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी के नेता और Actor रुद्रनील घोष ने Friday को ममता बनर्जी के नेतृत्व में चल रही पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) Government पर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर के खत्म होने की बात कही.

भाजपा नेता रुद्रनील घोष ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “तृणमूल ही तृणमूल की हत्या करने के लिए उतारू है. Chief Minister ममता बनर्जी के बहुत करीबी मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी हैं, जो खुद अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथों हमले का शिकार हुए. ऐसे में प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बचा है, इसके क्या सबूत हैं? सिद्दीकुल्ला चौधरी ने वक्फ कानून की आड़ में लोगों को फुसलाकर हिंदुओं के ऊपर आक्रमण करवाया था. यह बात मैं या भाजपा नहीं बल्कि हाईकोर्ट की जो स्पेशल कमिटी बनाई गई थी, उसने बताया.”

उन्होंने कहा, “सभी को पता है कि शहर में जिस-जिस जगह हिंदू देवी-देवताओं का फोटो लगा हुआ था, वहां पर उन लोगों ने तोड़फोड़ किया. हिंदुओं पर आक्रमण करने के लिए बड़ी साजिश रची गई. ऐसे में पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर बचा है, इसके क्या सबूत हैं?”

कस्बा वाली घटना का जिक्र करते हुए घोष ने कहा, “कोलकाता में आरजीकर में महिला डॉक्टर हत्याकांड के बाद कस्बा की घटना सामने आई, जिसमें कॉलेज के अंदर टीएमसी छात्र परिषद के छात्रों द्वारा लड़कियों पर अत्याचार किया गया. यह वही हैं, जिसके ऊपर सालों से क्रिमिनल केस चल रहे हैं. मुर्शिदाबाद में जब लोगों के ऊपर आक्रमण होता है, तो ममता बनर्जी Police को रोककर रखती हैं. Police को कानून और संविधान नहीं मानने के लिए कहती हैं और टीएमसी के लिए लॉ एंड ऑर्डर को मनमानी से इस्तेमाल करने को कहती हैं. ऐसे में प्रदेश से लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से खत्म हो चुका है, रोज ही इसका निशान मिलता है.”

उन्होंने कहा, “जिन अध्यापकों की नौकरी टीएमसी ने चुराई है, कुछ दिन पहले विकास भवन के सामने टीएमसी के दरिंदों ने उन लोगों को घायल किया. इसके बाद Police ने भी लोगों को पीटा. यह सारी चीजें ममता बनर्जी के निर्देश पर हुईं.”

एससीएच/जीकेटी