मथुरा, 13 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार को गोवंश के अवशेष मिलने पर गौ सेवकों और हिन्दूवादियों का आक्रोश भड़क उठा और गो सेवकों द्वारा मथुरा-वृंदावन रोड जाम कर दिया. जाम के चलते सैकड़ों वाहन चालकों सहित पैदल राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. पुलिस अफसर लोगों को समझाते रहे. जब लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस ने उन पर हल्का बल प्रयोग कर दिया.
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मथुरा स्थित पीएमबी पॉलिटेक्निक के समीप जंगल का इलाका है. वहां पर कुछ गोवंश मृत अवस्था में मिले थे. हो सकता है कि किसी गौशाला के हों या कई बार कुछ गाए मर जाती हैं तो उन्हें भी जंगल में छोड़ देते हैं. इस मामले को कुछ लोगों ने अनावश्यक तूल देने का प्रयास किया. यहां पर जाम लगा दिया. जबकि, यह महत्वपूर्ण मार्ग है. यहां पर बाहर से कई श्रद्धालु आते हैं. शुक्रवार का दिन है, लोग सप्ताह के अंतिम दिन यहां काफी संख्या में आते है. प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन, वह नहीं माने तो उन्हें डांटा गया. फिर भी नहीं सुनने पर सड़कों पर डंडा पटककर उन्हें हटाया गया.
एक सवाल के जवाब में जिलाधिकारी ने कहा कि अगर गौशालाओं में ऐसी घटना हुई है तो उसकी जांच की जाएगी. अगर ऐसा होता है तो सम्मान के साथ शव का गड्ढे के अंदर संस्कार करना चाहिए. अगर इस प्रकार की अनियमितता देखने को मिली तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी.
उन्होंने बताया कि यह लोग चार घंटे से काफी महत्वपूर्ण मार्ग को जाम किए थे. काफी श्रद्धालु परेशान थे. नगर निगम को निर्देश दिया गया है कि जितने शव हैं, उनका सम्मान से अंतिम संस्कार करें. साथ ही यह भी पता करें की शव गौशालाओं से तो नहीं लाई गई हैं.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि हमें रात में जानकारी मिली कि गायों के साथ इस पर प्रकार की घटना हो रही है. गौशाला वाले जब ऐसा करेंगे तो समाज में क्या संदेश जाएगा. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की यहां के सीडीओ को हटाया जाना चाहिए. जो इस कृत्य के दोषी हैं, उनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए. गौशाला की जांच की जाए. अगर गो-पालन नहीं हो पा रहा है, तो इसे सरकार को सौंप दिया जाए. इनके साथ न्याय होना चाहिए.
–
विकेटी/एबीएम/एएस