नई दिल्ली, 5 नवंबर . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए समस्त समाज द्वारा इसका निषेध करने की बात कही है.
जैन संत सुदर्शन लाल जी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सुदर्शन चक्र भाग 2’ के प्रीमियर शो को लेकर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कनाडा की घटना को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सुनील आंबेकर ने कहा, “किसी भी धार्मिक स्थान पर, मंदिरों पर इस तरह के हमले हमेशा ही निषेधकारी हैं और मैं समझता हूं कि समस्त समाज इसका निषेध करेगा.”
इसके साथ ही उन्होंने जैन संत सुदर्शन लाल जी महाराज के जीवन और इस फिल्म के बारे में बोलते हुए कहा कि वह एक विलक्षण संत थे. उनके जीवन पर आधारित यह फिल्म उनके संदेशों को प्रभावी रूप से फिल्मांकित करती है. आज के समय में परिवार विखंडन एक बड़ी समस्या और उन्होंने परिवारों को जोड़े रखने के लिए बहुत प्रभावी सूत्र अत्यंत सरल रूप में समाज के सामने रखे हैं. यह फिल्म जीवन जीने की कला सिखाती है.
विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने भी कनाडा में हिंदू मंदिरों पर लगातार किए जा रहे हमले और कनाडा सरकार के रवैये की कड़ी निंदा की. जैन ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए यह भी कहा कि पूज्य संत सुदर्शन लाल जी महाराज आजीवन प्रचार से दूर रहे परंतु, अपने अलौकिक दर्शन, संदेशों, प्रवचनों व तपस्या के कारण भारत के प्रभावी संतों की अग्रणी पंक्ति में विराजमान थे. वे सांझी संस्कृति व सांझी विरासत के प्रतीक थे. इसलिए जैन-अजैन सभी उनके प्रति समान श्रद्धा भाव रखते थे.
उन्होंने कहा कि नारी सशक्तीकरण पर उनका अत्यंत आग्रह था. परिवारों को जोड़ने के लिए उन्होंने बुजुर्गों का सम्मान व बच्चों को स्नेह का अद्भुत सूत्र दिया. 25 हजार किलोमीटर से अधिक पैदल विहार करते हुए उन्होंने लाखों लोगों को अपने संपर्क के माध्यम से व्यसनों से मुक्ति दिलाई.
–
एसटीपी/एबीएम