Bhopal , 16 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रशंसा किए जाने पर विरोधी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए Madhya Pradesh के युवा व खेल कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि आरएसएस एक ऐसा स्वयंसेवी और समाज सेवी संगठन है जिसने बगैर किसी लालच के देश की सेवा की है.
मोहन यादव Government के मंत्री सारंग ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा है कि Prime Minister Narendra Modi ने लाल किले की प्राचीर से जो कहा है वह यथार्थ है क्योंकि इस देश में 100 सालों से ऐसा स्वयंसेवी, समाजसेवी संगठन है जिसने बिना किसी लालच के सेवा की, जिसके करोड़ों प्रचारकों ने जिनका नाम कोई नहीं जानता, जिन्होने अपना घर बार छोड़ दिया, इस देश की एकता, अखंडता के लिए. इस देश की आज़ादी को चिर स्थाई रखने के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व लगा दिया.
उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस देश के लिए वरदान है जिसने आजादी के बाद और आजादी के पहले भी आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया. कश्मीर को बचाने और आजादी को चिरस्थायी बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है.”
मंत्री विश्वास सारंग ने युवा कांग्रेस के social media अकाउंट में Pakistan के जिक्र पर कहा कि कांग्रेस हमेशा से Pakistan परस्ती की बात करती है. Pakistan का महिमामंडन करना और Pakistan को विश्व के मानचित्र पर बताना कांग्रेस के एजेंडे का हिस्सा है. बीते रोज तो हद हो गई जब पूरा हिंदुस्तान स्वतंत्रता दिवस मना रहा था तब कांग्रेस के ऑफिशियल social media अकाउंट से Pakistan परस्ती और उनके महिमा मंडन की बात सामने आई. यह मामला उठाया गया तो फिर कांग्रेस ने उस ऑफिशियल social media अकाउंट से उसे हटा दिया पर किसी कांग्रेस नेता ने बयान नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस प्रकार से सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्न चिन्ह लगाकर Pakistan का महिमा मंडन करते हैं, उनके वक्तव्य और उनकी बोली में भी ये बात परिलक्षित होती है.
पूरे देश के साथ Madhya Pradesh में भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. कांग्रेस के रवैये की आलोचना करते हुए सारंग ने कहा कि कांग्रेस के पेट में इस बात को लेकर दर्द है कि जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. कांग्रेस तो हमेशा से केवल क्रिसमस और ईद मानती आई है. इस देश की संस्कृति से जुड़ा हुआ, सनातन से जुड़ा हुआ यदि कोई तीज त्योहार मनाया जाएगा तो कांग्रेस को अच्छा नहीं लगेगा.
–
एसएनपी/एएस