RSMSSB Admit Card: राजस्थान संगणक, CHO भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड नोटिस जारी

Rajasthan Computer Admit Card Date: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य में होने जा रही संगणक (सीधी भर्ती) और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र का नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने इसमें CHO और कंप्यूटर एग्जाम एडमिट कार्ड डेट की जानकारी दी है. बताया है कि RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोनों परीक्षाओं के प्रवेश पत्र किस तारीख को जारी किए जाएंगे. ध्यान रहे कि आरएसएमएसएसबी rsmssb.rajasthan.gov.in पर सिर्फ ई एडमिट कार्ड ही जारी करेगा.

आरएसएमएसएसबी द्वारा राजस्थान में संगणक भर्ती परीक्षा की डेट 3 मार्च सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और सीएचओ एग्जाम डेट 3 मार्च दोपहर 3 से शाम 4.30 बजे तक संचालित की जाएगी. दोनों के एडमिट कार्ड 26 फरवरी 2024 शाम 6 बजे जारी किए जाएंगे.

RSMSSB admit card कब कैसे डाउनलोड करें?

  • राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • 26 फरवरी 2024 शाम 6 बजे प्रवेश पत्र का लिंक एक्टिव होने के बाद वह होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में मिल जाएगा. उसे क्लिक करें.
  • नया विंडो खुलेगा. यहां एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या SSO ID से लॉगिन करें.
  • कैंडिडेट लॉगिन होने के बाद राजस्थान कंप्यूटर भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा. उसे डाउनलोड कर लें.
  • RSMSSB Computer exam admit card notice पढ़ने के लिए क्लिक करें.

कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान ने कहा है कि हर कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड ही डाउनलोड करना होगा. बोर्ड किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी सूरत में अगल से प्रोविजनल प्रवेश पत्र भेजा नहीं जाएगा. इस एडमिट कार्ड का प्रिंट, फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड) लेकर एग्जाम सेंटर पर पहुंचें. इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सिर्फ विशेष परिस्थिति में ही पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी स्वीकार किए जाएंगे.

स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने अभ्यर्थियों को 2.5 सेमी X 2.5 सेमी साइज का लेटेस्ट कलर फोटो लेकर एग्जाम सेंटर पहुंचने का निर्देश दिया है. आपकी फोटो एक महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. साथ में पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन लेकर जा सकते हैं. स्याही का रंग नीला होना चाहिए. इसके अलावा और कोई वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं होगी.