झारखंड के लातेहार में वाहन चेकिंग के दौरान 22 लाख रुपए जब्त

रांची, 29 मार्च . झारखंड के लातेहार में पुलिस ने एक कार से 22 लाख रुपये जब्त किए हैं. शुक्रवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान यह बरामदगी हुई.

पैसे किसके हैं और किस मकसद से ले जाए जा रहे थे, इसकी जांच की जा रही है. वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है. कैश की बरामदगी की सूचना आयकर विभाग को दी जाएगी. नकदी के स्रोत की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में अवैध या काले धन का प्रवाह-प्रसार रोकने के लिए आयकर विभाग ने खास रणनीति तैयार की है. पुलिस भी इसे लेकर लगातार अभियान चला रहा है. विभाग ने अवैध तरीके से नकदी ले जाने की सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष दस्ते बनाए हैं. रांची स्थित मुख्यालय में 24 घंटे कार्य करने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है.

लोग कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18003455018 और व्हाट्सएप नंबर 9693510277 पर किसी भी वक्त अवैध या काले धन के संबंध में सूचना दे सकते हैं.

एसएनसी/एकेजे