RPSC Calendar: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. आयोग की तरफ से 6 भर्ती परीक्षाओं की एग्जाम डेट जारी कर दी गई है. जिसके मुताबिक ये परीक्षाएं 19 जनवरी 2025 से 1 जून तक आयोजित की जाएंगी. आयोग की तरफ से जिन भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है उसमें कृषि अधिकारी, सहायक सहित विभिन्न पद शामिल हैं. कैलेंडर इस आर्टिकल के अलावा आधिकारिक वेबसाइट –https://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है.
1 जून को होगी अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा
कैलेंडर के मुताबिक आयोग सहायक अभियोजन परीक्षा का भी आयोजन करेगा. अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 19 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. जबकि अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 01 जून, 2025 को निर्धारित है. वहीं, लाइब्रेरियन ग्रेड II के पदों के लिए लिखित परीक्षा 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा जनसंपर्क अधिकारी के पदों के लिए परीक्षा 23 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी.
आरपीएससी वार्षिक कैलेंडर ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद आरपीएससी वार्षिक कैलेंडर लिंक पर क्लिक करें.
- एक पीडीएफ फाइल दिखेगी.
- इसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
आरपीएससी की तरफ से इसलिए जारी किया जाता है वार्षिक कैलेंडर
आरपीएससी की तरफ से वार्षिक कैलेंडर इसलिए जारी किया जाता है. ताकि स्टूडेंट्स शेड्यूल के हिसाब से परीक्षा की तैयारी कर सकें. परीक्षाओं का शेड्यूल जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी तैयारी के लिए सही स्ट्रैटेजी भी बना पाते हैं. स्टूडेंट्स को यह भी सलाह है कि वे आयोग की वेबसाइट पर दिए गए कैलेंडर के अलावा किसी अन्य पर विश्वास न करें. अगर आयोग की तरफ से कैलेंडर में बदलाव किया जाएगा तो इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर साझा की जाएगी.