लीजेंड 90 लीग: धवन के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर रोमांचित हूं: रॉस टेलर

रायपुर (छत्तीसगढ़), 6 फरवरी . गुरुवार 6 फरवरी से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड 90 लीग की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें उद्घाटन समारोह के बाद शाम 7 बजे से दिल्ली रॉयल्स और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा.

शिखर धवन जैसे धाकड़ बल्लेबाज के प्रतिनिधित्व वाली दिल्ली रॉयल्स का खेमा काफी सशक्त नजर आ रहा है. शिखर के अलावा टीम में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, वेस्ट इंडीज टी20 विश्व कप विजेता टीम के आक्रामक बल्लेबाज लेंडल सिमन्स के अलावा कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं.

अपने देश के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे रॉस टेलर भारत में खेलने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. 236 वनडे मैचों में 8607 रन, 102 टी20 में 1909 रन और 112 टेस्ट मैचों में 7683 रनों का बेहतरीन रिकॉर्ड रखने वाले टेलर ने लीजेंड 90 लीग के अनूठे प्रारूप को लेकर अपने विचार साझा किए.

उन्होंने कहा, “मुझे भारत बहुत पसंद है, मैं पहले भी कई बार यहां आ चुका हूं और हर बार यहां एक कुछ न कुछ बेहतरीन यादें एकत्रित करके जाता हूं.अगर लीजेंड 90 पर कहूं तो यह एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें मेरे जैसे कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिनके साथ खेलना काफी शानदार होने वाला है.” चर्चा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “मैं भारत में पहले भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल चुका हूं पर 90 गेंदों का यह प्रारूप एक अलग अनुभव होने वाला है. मुझे पूरा यकीन है कि इस लीग में एकत्रित हुए पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा प्रशंसकों के लिए भी यह एक यादगार अनुभव होने वाली है.”

टेलर ने कम बाल वाले फटाफट प्रारूप की चुनौतियां पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने आगे कहा कि, “टी20 पहले से ही काफी फास्ट क्रिकेट है, ऐसे में 90 गेंद वाली यह लीग और भी तीव्र होने वाली है. जहां गेंदबाजों को बल्लेबाजों के लिए एक अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा, तो बल्लेबाजों को स्थितियों का जल्द आंकलन करके तेजी से स्कोरबोर्ड को चलाते रहना होगा. हम इस लीग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली रॉयल्स एक मजबूत प्रतिद्वंदी बनकर उभरेगी.”

टेलर ने शिखर धवन की कप्तानी के अंतर्गत खेलने पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि, “मैने शिखर के साथ कई बार मैदान साझा किया है, लेकिन हमेशा हम आमने-सामने ही रहे हैं. पहली बार उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना एक अच्छा अनुभव होगा और मैं अपने कप्तान के लिए अपना 100% दूंगा.”

ऑलराउंडर बिपुल शर्मा ने भी 90-बॉल के अनूठे प्रारूप पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, “यह एक दिलचस्प और अद्वितीय प्रारूप है. सामान्य 10 ओवर या 20 ओवर प्रारूपों के विपरीत, इसके लिए एक अलग दृष्टिकोण की आवश्यकता होगी, जिसके लिए हमें मानसिक रूप से तैयार होना होगा. हमारे पास एक बेहतरीन टीम है और हमने एक अच्छा ट्रेनिंग सत्र गुजारा है, जिसमें हमने समझा कि इस प्रारूप में आगे बढ़ने का सबसे बड़ा मूल मंत्र यही है कि एक जुट रह कर खेल का मजा लो.” उन्होंने आगे कहा कि, “हमारे पास शिखर धवन और रोस टेलर जैसा अनुभव मौजूद है, जो बाकी टीम के लिए उनसे बहुत कुछ सीखने का सुनहरा अवसर है.”

दिल्ली रॉयल्स टीम

शिखर धवन, लेंडल सिमन्स, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, दानुश्का गुणातिलका, शरद लुम्बा, बिपुल शर्मा, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, पुनीत बिष्ट, अनुरीत सिंह, एंजेलो परेरा, प्रवीन गुप्ता

आरआर/