नाइट शूटिंग के पक्ष में नहीं हैं रोहिताश्व गौड़, कहा- ‘इससे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है’

मुंबई, 6 मई . सिटकॉम ‘भाभीजी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी की भूमिका के लिए जाने जाने वाले रोहिताश्व गौड़ ने बताया कि वह रात की शूटिंग का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते. इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और उन्होंने नकारात्मक प्रभाव का अनुभव भी किया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें रात की शूटिंग पसंद है, रोहिताश्व ने कहा, “मैं रात की शूटिंग का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता क्योंकि इससे मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. मैंने प्रत्यक्ष रूप से नकारात्मक प्रभावों का अनुभव किया है. नींद की कमी स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है. इसलिए मैं प्रार्थना करता हूं कि रात की शूटिंग शेड्यूल में न आए.”

एक्टर ने आगे बताया कि डेली सोप की शूटिंग करना कोई आसान काम नहीं है.

उन्होंने कहा, ”’भाभीजी घर पर हैं’ का फॉर्मेट इस तरह से तैयार किया गया है, जहां हर किसी को कुछ काम करने के साथ-साथ आराम का समय भी मिलता है. हालांकि समय निकालने में कभी-कभी चुनौतियां हो सकती हैं, काम के घंटे आम तौर पर लगभग 12 घंटे की शिफ्ट तक सीमित होते हैं, जो शायद ही कभी इससे आगे बढ़ता है.”

पीके/