पर्थ, 19 अक्टूबर . रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में जारी वनडे सीरीज में वापसी फैंस के लिए निराशाजनक रही. दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेले जा रहे इस मुकाबले में रोहित अपने बल्ले से आतिशी पारी नहीं खेल सके. रोहित सिर्फ 14 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनकी पारी में महज 1 ही चौका देखने को मिला. उन्हें जोश हेजलवुड ने मैट रेनशॉ के हाथों कैच आउट कराया.
रोहित शर्मा 223 दिनों के बाद वनडे टीम में शामिल हुए थे. सलामी बल्लेबाज ने इससे पहले 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था, जिसमें बतौर कप्तान India को खिताब जिताया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है. रोहित अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उतरे हैं. वह इस मुकाम को छूने वाले पांचवें भारतीय हैं. रोहित ने India की ओर से 67 टेस्ट, 159 टी20 और 274 वनडे मैच खेले हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुकाबले में टॉस जीतकर India को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. दोनों ही टीमें जीत के साथ सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरी हैं. टीम इंडिया पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे मैच खेलने उतरी है.
बारिश के चलते मैच रुकने तक 8.5 ओवरों के खेल में India ने 3 विकेट गंवाकर 25 रन बना लिए हैं. रोहित 8, शुभमन गिल 10 और विराट कोहली बगैर खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें सीरीज का अगला मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेलेंगी, जिसके बाद सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला सिडनी में 25 अक्टूबर को आयोजित होगा. वनडे सीरीज के बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच पांच मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी.
India की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड.
–
आरएसजी/एएस