नासिक 14 सितंबर . Dubai में Sunday को भारत-Pakistan के बीच एशिया कप में आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने कड़ा ऐतराज जताया है. एनसीपी (एसपी) नेता रोहित पवार ने कहा कि ज्यादा अच्छा होता कि India और Pakistan के बीच मैच नहीं खेला जाता.
नासिक में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि Pakistan में आतंकवाद को संरक्षण दिया जा रहा है. बेहतर होता अगर India बनाम Pakistan मैच न होता. इसके अलावा, Pakistan की सैन्य मशीनरी- बंदूकें, विमान और जहाज चीन से आ रहे हैं. अगर चीन Pakistan का समर्थन कर रहा है, तो India चीन के साथ क्यों बातचीत कर रहा है? इससे कई सवाल उठते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि खेलों में राजनीति नहीं आनी चाहिए, लेकिन Pakistan और उसके आतंकवादियों ने India पर हमला किया, जिसमें आम नागरिक मारे गए. उसके बाद Pakistanी जनरल अमेरिका गए और India के बारे में बहुत ही निम्न स्तर की बातें कीं. ऐसे में, मुझे लगता है कि India बनाम Pakistan मैच नहीं होता तो बेहतर होता. उन्होंने India की विदेश नीति को कमजोर बताते हुए कहा कि दुनिया की तुलना में हमारी नीति कमजोर नजर आती है.
पीएम मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि दो साल पहले जाते तो उनकी सराहना होती. पीएम मोदी अब गए हैं जो सभी के लिए हैरान करने वाली बात है. जब देश जलता है, राज्य जलता है, तो देश के प्रमुख को वहां जाना चाहिए. अगर वे पहले गए होते तो ज्यादा अच्छा होता. देर से ही सही, पीएम वहां गए हैं, जिसका हम स्वागत करते हैं.
एशिया कप में Sunday को India बनाम Pakistan मैच पर एनसीपी-(एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि जो कुछ महीने पहले तक भारत-Pakistan पर राजनीति कर रहे थे, वे अब भारत-Pakistan के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को देखेंगे.
उन्होंने कहा कि Pakistan ने हमेशा आतंकवादियों की मदद की है. Pakistan एक आतंकवादी देश है. India का हर नागरिक जानता है कि Pakistan हमारा दुश्मन है. Pakistan एक आतंकवादी देश है और सभी इस बात पर सहमत हैं कि वह हमारा दुश्मन है.
–
डीकेएम/एएस