छपरा में वकीलों की हत्या पर राजीव प्रताप रूडी को जवाब देना चाहिए : रोहिणी आचार्य

पटना, 12 जून . राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी रहीं रोहिणी आचार्य पटना से सिंगापुर रवाना हो गईं. सिंगापुर जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.

इस दौरान छपरा में दो वकीलों की हुई हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी को इस पर जवाब देना चाहिए.

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि सच्चाई सामने आ गई. इन लोगों ने देश की जनता से झूठा वादा किया था. इन्होंने ठन-ठन गोपाल बना दिया, जनता को फिर से कुछ नहीं दिया गया.

महागठबंधन में नीतीश कुमार के फिर से आने के सवाल पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि उनको हम क्यों बुलाएंगे. हम लोग उनका आशीर्वाद ले रहे हैं, चाचा जी से पूछिए कि कब आशीर्वाद देने आएंगे, हम लोग तो बाल-बच्चे हैं.

चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के नहीं जाने पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि उनकी तबीयत खराब होगी, आराम करने दीजिए.

वहीं, सिंगापुर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बच्चों से, लोगों से मिलने जा रहे हैं. दस दिन बाद फिर सारण की जनता और कार्यकर्ता के बीच आऊंगी. रोहिणी उनकी बेटी है और उनके बीच में रहकर काम करेगी.

बता दें कि लालू यादव और राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ीं थीं. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर लालू परिवार को 13,661 वोटों से चुनाव हराया. भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को 4,71,752 तो वहीं, राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को 4,58,091 वोट मिले थे.

पीएसके/एबीएम