New Delhi, 9 अगस्त . देशभर में रक्षाबंधन का उत्साह देखने को मिल रहा है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं राजद विधायक तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.
रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी यादव को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए हमेशा साथ रहने की बात कही. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हर अच्छे-बुरे वक्त में हम एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं. इस राखी पर, मैं वादा करती हूं कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी. रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भाई.”
इससे पहले तेजस्वी ने बिहार की महिलाओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरी प्रिय बिहार की बहनों, आप सभी को ‘रक्षाबंधन’ की हार्दिक शुभकामनाएं, ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको यह रक्षाबंधन सुख, समृद्धि, शांति और प्रगति प्रदान करे.”
राजद नेता ने बिहार की आधी आबादी को खुला पत्र लिखा, जिसमें कई तरह के वादे किए. उन्होंने बिहार की सभी महिलाओं और छात्राओं को अपनी बहन बताते हुए उनसे तेजस्वी के नाम की भी एक राखी बांधने को कहा.
राजद नेता ने दो पन्नों का खुला पत्र जारी किया है. पत्र में उन्होंने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए अपने चुनावी वादे गिनाकर दावा किया है कि उनके ‘तेजस्वी भैया’ हर घर की हर बहन की समृद्धि के बारे में सोच रहे हैं और नीतियां बना रहे हैं. इन्हें लागू करने के लिए उन्हें सभी बहनों के सहयोग की आवश्यकता है.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि बिहार को नंबर वन बनाने का प्रण लीजिए, रक्षाबंधन पर एक राखी और चुनाव में एक वोट देने की अपील करते हुए भरोसा दिया कि बेरोजगारी, रक्षा, महंगाई, अपराध, गरीबी और भ्रष्टाचार से वे रक्षा चक्र बनकर कार्य करते रहेंगे. उन्होंने बेटी के जन्म से लेकर उसकी आमदनी के इंतज़ाम तक के लिए ‘बेटी’ कार्यक्रम चलाने, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने वाली माई-बहन योजना, विधवा माता-बहनों को पेंशन, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए करने, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, बेटियों के लिए उच्च श्रेणी के आवासीय कोचिंग संस्थान, हर इच्छुक बेटी को वर्ल्ड क्लास खेल की ट्रेनिंग और अन्य सुविधाएं, हर इच्छुक बेटी को नौकरी और रोजगार, मुफ्त परीक्षा फॉर्म और परीक्षा केंद्र तक आने-जाने का किराया देने का वादा किया.
–
एससीएच/एएस