New Delhi, 24 जुलाई . बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सियासत जारी है. इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजियों का दौर जारी है. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव का बॉयकॉट करने की बात कही है.
तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रोहन गुप्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है विपक्ष ने पहले ही अपनी हार मान ली है. उनको समझ में आ गया है कि प्रदेश की जनता जंगलराज को आज तक नहीं भूल पाई है. मतदाता सूची पुनरीक्षण पूरी तरह से पारदर्शी है. चुनाव आयोग ने इसे देश के सामने रखा है. वोटर लिस्ट में जो भी करेक्शन हुआ है, वो देश के सामने है. मृत लोगों को हटाने की बात हो या जिनके दो बार नाम दर्ज होने की बात हो या जिनका स्थानांतरण हो गया, उनका नाम हटाने की बात हो. वो सब सुधार किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे बताइए इसका विरोध कोई कैसे कर सकता है. तथ्य के साथ विपक्ष को बताना चाहिए कि वो किस बात का विरोध कर रहा है. विपक्ष खुद नहीं जानता कि वो किस बात का विरोध कर रहा है, इसलिए वो पूरी तरह से बौखला गया है. 98% लोगों का वेरिफिकेशन हो चुका है, जिसमें से 7% लोगों के नाम हटाए गए हैं, जो मृत लोगों के नाम हटाए गए हैं, यह पूरा एविडेंस है. अगर आपको लगता है कि कुछ गलत हुआ है तो उसका सही तरीके से विरोध करिए. लेकिन, समझ में नहीं आ रहा कि विपक्ष का विरोध किस बात के लिए है.
रोहन गुप्ता ने आगे कहा कि विपक्ष के नेताओं को खुद सोचना होगा कि जिसका आप विरोध कर रहे हैं, वो सही नहीं है. आपके पास कोई तथ्य नहीं है. विपक्ष का जनता के साथ जुड़ाव इसलिए कट गया है कि उनके मुद्दों में दम नहीं है. बिहार की जनता ने महागठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे पर रोहन गुप्ता ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इंडिया गठबंधन के दो बिछड़े भाइयों ने अब गुजरात में राजनीतिक पर्यटन की होड़ शुरू कर दी है. कभी केजरीवाल आने की बात करते हैं, तो कभी राहुल गांधी. गुजरात आने से यहां की जनता के मुद्दे को विपक्ष के नेता संबोधित नहीं कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को मालूम है कि उनका राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को नकार दिया है, इसलिए गुजरात आ रहे हैं. लेकिन यहां की भी जनता उन्हें खारिज कर देगी. कांग्रेस पार्टी का क्या हाल है, पूरी दुनिया जानती है. दोनों पार्टियां अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं. हमें पूरा भरोसा है कि गुजरात की जनता कभी भी नकारात्मक राजनीति को पनपने नहीं देगी.
–
एकेएस/एबीएम