नई दिल्ली, 1 मई . हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए गुजरात कांग्रेस के नेता और पार्टी के प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस का सबसे ज्यादा नुकसान किया, उसी के लिए पार्टी आज वोट मांगने का काम कर रही है.
दरअसल, इस्तीफा देने के बाद रोहन गुप्ता लगातार कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए. रोहन गुप्ता ने कहा कि अपने इस्तीफे के दौरान मैंने भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का मुद्दा उठाया था.
कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले कई नेता इन दिनों कांग्रेस और आप के बीच हुए गठबंधन के खिलाफ लगातार विरोध जता रहे हैं.
रोहन गुप्ता ने कहा कि दो मुद्दे हमेशा से कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा में शामिल रहे हैं. पहला राष्ट्रवाद और दूसरा भ्रष्टाचार के खिलाफ होना और इन दोनों मुद्दों पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक्साइज पॉलिसी कांड में कांग्रेस की ओर से पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. कांग्रेस ने इस दौरान दावा किया था कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसमें भ्रष्टाचार किया है. कांग्रेस ने यह भी दावा किया था कि ये सारे कागज हम लेकर आए थे फिर ऐसी क्या मजबूरी हुई कि जिस पार्टी ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाकर अपना विकास किया, उसी के साथ, उनके उन नेताओं के लिए आपको पार्टी को लेकर चलना पड़ रहा है, जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं.
रोहन गुप्ता ने कांग्रेस पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि पंजाब में आप गठबंधन नहीं कर रही है. लेकिन, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि आप एक ऐसी पार्टी है, जिसका विकास सिर्फ कांग्रेस के नुकसान पर हुआ और इसके बाद भी आप उसे आगे बढ़ाए जा रहे हैं.
रोहन गुप्ता ने बीते दिनों दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले अरविंदर सिंह लवली का जिक्र करते हुए कहा कि अरविंदर सिंह लवली या कांग्रेस के दूसरे कार्यकर्ता सिर्फ इसलिए पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया है. ये लोग दिल्ली की जनता के सामने किस मुंह से जाएंगे कि जिनके खिलाफ हमने आरोप लगाए, जिन्हें हमने खालिस्तानी बोला और अब उनके लिए वोट मांग रहे हैं, जनता माफ नहीं करेगी.
रोहन गुप्ता ने आगे कहा कि आपका नैरेटिव क्लियर होना चाहिए, जो नहीं है और कांग्रेस इसी का खामियाजा भुगत रही है.
–
जीकेटी/