रांची, 11 नवंबर . भाजपा नेता और प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने सोमवार को से बातचीत की. उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर दिए बयान सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार पर झारखंड की नदियों और पहाड़ों को बेचने का आरोप लगाया. जेएमएम और कांग्रेस ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र देने के लिए भी रिश्वत ली. इस पर भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम के भ्रष्टाचार से जनता पूरी तरह से त्रस्त है. मैं यहां काफी समय से हूं और जनता में काफी रोष है. छोटी से छोटी चीज के लिए जनता को भ्रष्टाचार का शिकार होना पड़ रहा है. जनता यहां के शासन से त्रस्त है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं. यहां पर अहंकार की सरकार को जनता बाय-बाय बोलने वाली है और यहां पर एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा को ‘दंगाइयों, अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस’ और अखिलेश यादव को इसका ‘सीईओ’ बताया है. इस पर भाजपा नेता ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जब भी गुनाह होता है और गुनाहगार को सजा दी जाती है तो सपा वाले लोग खड़े हो जाते हैं. ज्यादातर तो सपा के पदाधिकारी ही गुनाह संलिप्त पाए जाते हैं. मुझे लगता है कि अगर सपा को ही काबू कर लिया जाए तो यूपी की कानून व्यवस्था काफी हद तक काबू में आ जाएगी. जो गुनाह करेंगे उन्हें सजा दी जाएगी. जाति-धर्म के आधार पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसी राजनीति के कारण यूपी में कानून व्यवस्था का बुरा हाल था. यूपी के लोग आज भी मुजफ्फरनगर का दंगा नहीं भूले हैं. एक वर्ग के खिलाफ उनके शासन में कार्रवाई की गई. अगर आप शासन में हैं तो आपकी जिम्मेदारी है कि धर्म-जाति के भेदभाव के बिना जो भी गुनाह के लिए जिम्मेदार हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.
मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों को एकजुट होकर दिल्ली का घेराव करने का आह्वान किया. इसपर भाजपा नेता ने कहा है कि ‘एक रहेंगे, सेफ रहेंगे’ की बात जब की जाती है तो यह लोग कहते हैं कि यह भड़काऊ बयान है. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे पूरे देश का नारा है. लेकिन, इसके विरोध में आवाजें उठाई जा रही है. ऐसे में तौकीर रजा के बयान के खिलाफ चुप्पी क्यों हैं. भाजपा इसी तरह की राजनीति के खिलाफ लड़ रही है.
संजीव खन्ना ने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली. इस पर भाजपा नेता ने कहा है कि देश की न्यायपालिका पूरे विश्व में एक मजबूत न्यायपालिका के रूप में उभरी है. देश का न्यायतंत्र हर प्रतिकूल परिस्थिति में देश को राह दिखाने में कामयाब रहा है. मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं. जो हमारी प्रणाली और परंपरा है, उसे वह आगे बढ़ाएं. देश के लोकतंत्र को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें.
–
डीकेएम/जीकेटी