पीएम मोदी पर देश की जनता का अटूट विश्वास बरकरार: रोहन गुप्ता

Ahmedabad, 25 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने Friday को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. वे पूर्व Prime Minister इंदिरा गांधी को पीछे छोड़कर लगातार सबसे लंबे समय तक India के Prime Minister रहने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए. इस उपलब्धि पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रोहन गुप्ता ने इसे देश की जनता की जीत करार दिया.

रोहन गुप्ता ने से बातचीत में कहा कि यह रिकॉर्ड जनता के अटूट विश्वास का परिणाम है, जिसे पीएम मोदी ने न केवल बरकरार रखा, बल्कि देश को नई ऊंचाइयों पर भी ले गए. यह रिकॉर्ड देश की जनता ने बनाया है और इसका श्रेय भी उन्हें ही जाता है. जनता का पीएम मोदी पर अटूट विश्वास इस बात का सबूत है कि वे जो भी करते हैं, वह देश के हित में होता है.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर India की बढ़ती साख, जीडीपी में वृद्धि, महंगाई और बेरोजगारी पर नियंत्रण और समग्र सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना की. रोहन गुप्ता ने कहा, “चाहे उद्योगपति हों या आम नागरिक, हर कोई देश में आत्मविश्वास और सकारात्मकता का माहौल महसूस कर रहा है. यह विजन 2047 के तहत विकसित India के लक्ष्य की ओर बढ़ता कदम है.”

उन्होंने आत्मनिर्भर India और मेक इन इंडिया पहल की सफलता पर भी जोर दिया. रोहन गुप्ता ने कहा, “सौर ऊर्जा, कृषि, रक्षा, या बैंकिंग क्षेत्र में हर क्षेत्र में India प्रगति कर रहा है. आज विश्व की नजरें India पर हैं और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. जनता का यह भरोसा आगे भी कायम रहेगा और पीएम मोदी India को ऐसी मिसाल बनाएंगे, जिसे दुनिया अनुकरण करेगी.”

इसके साथ ही, रोहन गुप्ता ने हाल ही में India और यूके के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की भी सराहना की. उन्होंने इसे भारतीय उद्योगों के लिए नए अवसरों का द्वार बताते हुए कहा, “जिस तरह से इस मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं, उसने देश के उद्योगों के लिए नए अवसर पैदा किए हैं. मेरी समझ से हमारे लगभग 99% निर्यात, जिन पर पहले ब्रिटेन में टैरिफ लगता था, अब लगभग शून्य हो गए हैं. इससे देश के उद्योगों को बहुत उम्मीदें हैं. यह मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर India की स्थिति को मजबूत करने का एक बड़ा अवसर है.”

उन्होंने आगे कहा कि यह समझौता दोनों देशों के लिए लाभकारी है. वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच यूके India का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार है. टैरिफ हटने से भारतीय उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा और निर्यात से जुड़े उद्योगों, कृषि, और अन्य क्षेत्रों को नई गति मिलेगी.

रोहन गुप्ता ने इसे मोदी Government की रणनीति का हिस्सा बताया, जो India को वैश्विक मंच पर समान अवसरों के साथ स्थापित करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल पीएम मोदी के नेतृत्व को दर्शाती है, बल्कि India की प्रगति और वैश्विक मंच पर बढ़ती साख का भी प्रतीक है. आने वाले वर्षों में India और अधिक ऊंचाइयों को छुएगा.

एकेएस/डीएससी