नई दिल्ली, 27 मार्च . यूपी से दिल्ली तक सड़कों पर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है. भाजपा नेताओं ने सड़कों पर नमाज पढ़ने का विरोध किया है. इस मुद्दे पर अब दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नमाज मस्जिदों में अदा की जानी चाहिए.
दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट ने से बातचीत में कहा, “सार्वजनिक स्थान और सड़कें सार्वजनिक उपयोग और यातायात के लिए हैं. हालांकि, हम नमाज अदा करने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसे मस्जिदों में अदा किया जाना चाहिए, न कि सार्वजनिक स्थानों पर. इससे दूसरों को असुविधा नहीं होनी चाहिए.”
उन्होंने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, “नफरत कौन फैला रहा है, यह तो दिल्ली की जनता खुद देख रही है. पीएम मोदी ने ईद पर कई परिवारों को गिफ्ट दिए, इससे सभी को अंदाजा लग जाएगा कि सभी को लेकर हम ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ जीतना चाहते हैं. यही बात पीएम मोदी ने भी कही है.”
मोहन सिंह बिष्ट ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी के पत्र पर कहा, “नियमों के अनुसार नोटिस देना होता है, तभी किसी मुद्दे पर चर्चा होगी. ये पहले वाली विधानसभा नहीं है, इस विधानसभा में सभी चर्चाओं पर विश्वास रखा जाता है. अगर कोई अध्यक्ष को एजेंट कह रहा है, तो वे अपने शब्दों का उच्चारण ठीक कर लें. नहीं तो ऐसे बयान देने वालों पर कार्रवाई भी हो सकती है.”
दिल्ली की शकूर बस्ती से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक करनैल सिंह ने बुधवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को चिट्ठी लिखी, जिसमें भाजपा विधायक ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर ऐतराज जताया है.
करनैल सिंह ने कहा कि सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने से यातायात बाधित होती है, जिससे लोगों को असुविधा होती है. हम सभी को अपने-अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन यह भी जरूरी है कि सार्वजनिक व्यवस्था और यातायात प्रभावित न हो.
–
एफएम/केआर