जम्मू, 7 मार्च . जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद विधानसभा में पहली बार बजट पेश किया गया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने छह साल बाद जम्मू-कश्मीर का पहला बजट पेश किया.
कांग्रेस विधायक गुलाम अहमद मीर ने बजट की सराहना की. उन्होंने कहा कि बजट को बहुत ही बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है और यह जनता के हित में है.
मीर ने कहा कि सात साल बाद चुनी हुई सरकार ने ऐसा बजट पेश किया है, जिसमें किए गए वादों को पूरा करने का स्पष्ट रोडमैप झलकता है.
उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा पेश किए गए बजट को “सकारात्मक” बताते हुए कहा कि इसमें विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों को संबोधित किया गया है और विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं. इस बजट से जम्मू-कश्मीर के विकास की मजबूत नींव रखी गई है और यह समग्र विकास और कल्याण पर केंद्रित है. इससे बेहतर बजट नहीं हो सकता था. इससे केंद्र शासित प्रदेश प्रगति और खुशहाली की दिशा में आगे बढ़ेगा.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह वित्त मंत्री के तौर पर पहली बार बजट पेश करते हुए खुश हैं. उन्होंने इसे आर्थिक विकास का एक रोडमैप और लोगों की आकांक्षाओं का सच्चा प्रतिबिंब बताया.
बजट पेश करते हुए उन्होंने क्षेत्रीय स्थिरता और शांति की ओर बढ़ते कदमों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि राज्य अब स्थायी शांति की राह पर है और उनके बजट का मुख्य फोकस युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने, क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करने और राज्य का दर्जा बहाल करने के प्रयासों पर था.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, “यह बजट न केवल राज्य के आर्थिक विकास को गति देगा, बल्कि यह हमारे युवाओं और महिलाओं के लिए अवसरों का निर्माण करेगा, जिससे वे अपने जीवन को बेहतर बना सकेंगे.”
–
एकेएस/एकेजे