Thursday , 30 March 2023

जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत् मूक-बधिर छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा सत्र आयोजित

विश्व के सबसे बड़े जिंक, लेड और सिल्वर उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक द्वारा जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत अजमेर, भीलवाड़ा और उदयपुर में मूक-बधिर छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा पर एक सत्र का आयोजन किया. सत्र में 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया जो मूक-बधिर छात्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया गया था. सत्र का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता और यातायात नियमों और विनियमों के पालन के महत्व को दोहराना था.

हिन्दुस्तान जिंक ने छात्रों को क्रैश हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने, गति सीमा से अधिक नहीं होने और ट्रैफिक लाइट को कभी न तोड़ने के महत्व के बारे में जागरूक किया. सत्र ने सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इंटरैक्टिव और सूचनात्मक सत्र प्रदान किया.

वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक अपने प्रमुख कार्यक्रम, जीवन तरंग के माध्यम से मूक बधिर लोगों के सीखने के परिणामों को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशिक्षकों को समर्थन और प्रदान करके उनकी क्षमता का निर्माण करने की दिशा में कार्यरत है. भारतीय सांकेतिक भाषा और संबंधित स्वास्थ्य और स्वच्छता विषयों में अच्छी तरह से सीखने को बढ़ावा देने के लिए सत्र आयोजित किए जाते हैं. इसके अतिरिक्त, उनमें कौशल विकास के लिए जीवन कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …