झारखंड में 22 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है राजद : रानी कुमारी

रांची, 21 अक्टूबर . चुनावी राज्य झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर कवायद तेज हो गई है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल की महिला मोर्चा अध्यक्ष रानी कुमारी सोमवार को से बातचीत के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी.

रानी कुमारी ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, इसमें सब कुछ साफ हो जाएगा कि किसको कितनी सीट मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने झारखंड में 22 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है. हमारे राष्ट्रीय नेता तेजस्वी यादव इस पर आखिरी फैसला लेंगे. लेकिन, इतना साफ है कि राजद पांच-सात विधानसभा सीट पर लड़ने के लिए तैयार नहीं है.

दरअसल, 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है. इंडिया घटक दल की तीन प्रमुख पार्टियां जेएमएम, कांग्रेस और राजद अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं. प्रदेश में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं. पहले चरण में 13 नवंबर, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है, इसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.

इससे पहले बिहार में महागठबंधन ने रविवार को चार विधानसभा सीटों इमामगंज, बेलागंज, रामगढ़ और तरारी पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तीन सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

राजद के रोशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी इमामगंज सीट से, विश्वनाथ कुमार सिंह बेलागंज सीट से और अजीत कुमार सिंह रामगढ़ सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं सीपीआई-एमएल के राजू यादव तरारी सीट से चुनाव लड़ेंगे.

एससीएच/