राजद के मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश सरकार पर लगाया ‘गुंडाराज’ का आरोप

पटना, 16 मार्च . बिहार में दो एएसआई की हत्या के मामले को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. राजद ने कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की एनडीए सरकार ने गुंडाराज स्थापित कर दिया है.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने से बातचीत में कहा, “डबल इंजन की एनडीए सरकार ने बिहार में गुंडाराज स्थापित कर दिया है. बिहार में एनडीए की सरकार है और अपराधियों की बहार है. अब जिनके ऊपर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वही पुलिस वाले अब यहां सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए जनता भगवान भरोसे है. यहां गुंडाराज, अपराधी राज कायम हो गया है और राज्य में अराजकता की स्थिति है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं और उनसे बिहार संभल नहीं रहा है. इस सरकार के विदाई में ही बिहार की भलाई है. प्रदेश की जनता अपराधियों के तांडव से कराह रही है. अब पुलिस वाले भी अपराधियों के तांडव का शिकार हो रहे हैं.”

मृत्युंजय तिवारी ने तेजप्रताप यादव का बचाव किया. उन्होंने कहा, “बेवजह तिल का ताड़ बनाया जा रहा है. जेडीयू के विधायक मंच से कैसी भाषा बोल रहे हैं, ये सब किसी ने नहीं देखा.”

इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, “20 वर्षों की एनडीए सरकार में बिहार में सत्ता संरक्षित, सत्ता संपोषित और सत्ता प्रायोजित अपराध सब रिकॉर्ड तोड़ चुका है. सत्ता, अपराधी और पुलिस के गठजोड़ ने नागरिकों का जीना मुहाल कर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रखी हैं. अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों की हत्या हो रही है. प्रति माह सैकड़ों हत्याएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री विधि व्यवस्था को लेकर बेसुध हैं. बिहार भगवान भरोसे चल रहा है.”

बता दें कि बीते शुक्रवार को बिहार के नंदलालपुर के पास एक व्यक्ति ने तेज धारदार हथियार से एएसआई संतोष कुमार पर हमला कर दिया था. घायल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे पहले बिहार के अररिया जिले में पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन की ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में मौत हो गई थी.

एफएम/केआर