राजद का ‘भूरा बाल साफ करो’ नारा सामाजिक उन्माद पैदा करता है : नित्यानंद राय

Patna, 12 जुलाई . Union Minister और भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने राजद के एक नेता ने ‘भूरा बाल साफ करो’ का नारा दिया है. राजद अध्यक्ष लालू यादव ने भी यह नारा दिया था. यह नारा सामाजिक उन्माद पैदा करता रहा है. इस नारे की वजह से उनके समय में समाज में झगड़े और हिंसा होती रही. आज सामाजिक सौहार्द है. एनडीए सबका विकास कर रही है.

Patna में पत्रकारों से बात करते हुए Union Minister नित्यानंद राय ने विपक्ष के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कहा कि विपक्ष खुद चोरी करने की आदत रखता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पहले अलकतरा घोटाला, चारा घोटाला, दवा और वर्दी की चोरी की है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि चोरी करना विपक्ष को ही मुबारक हो, यहां किसी की नियत में कोई खोट नहीं है और हमारी नीयत साफ है.

बिहार में आपराधिक घटनाओं पर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि अपराध कभी भी हों, यह दुख की बात है. लेकिन, पहले अपराध होने पर अपराधियों को बचाया जाता था, अब अपराध होने पर कार्रवाई की जाती है. अपराधियों को पकड़कर सजा दिलाई जाती है. पहले Chief Minister और मंत्रियों के घर पर अपराधियों को लेकर मीटिंग होती थी, लेकिन अब Government की मंशा है कि बिहार में कानून का राज कायम रहे. उन्होंने कहा कि राजद को जनता पहले ही ठुकरा चुकी है.

Maharashtra में जारी भाषा विवाद पर नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा सभी भाषाओं का सम्मान करती है. इस देश में कई भाषाएं हैं. Prime Minister Narendra Modi ने कई भाषाओं में ज्ञान-विज्ञान की बात की है. हिंदी देश की राजभाषा है और सभी भाषाओं को सम्मान, संरक्षण और बढ़ावा दिया जा रहा है. केंद्र की Government सभी भाषाओं का सम्मान करती है. यही देश की खूबसूरती है.

Prime Minister Narendra Modi के 18 जुलाई को प्रस्तावित बिहार के मोतिहारी दौरे को लेकर राय ने कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं, प्रदेश को कई बड़े सौगात मिलती है. एक बार फिर पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं. आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से लोगों को रोजगार मिलता है. यहां के लोग अपने Prime Minister का इंतजार कर रहे हैं.

एमएनपी/पीएसके