राजद ने ‘दावत-ए-मोदी’ किट को बताया ‘ठगी किट’

पटना, 25 मार्च . भाजपा ईद के मौके पर गरीब मुसलमान परिवारों के घरों तक खुशियों की सौगात पहुंचाने जा रही है. इसके जरिए पार्टी 32 लाख अल्पसंख्यकों के घरों तक पहुंचेगी और मोदी किट के जरिए ईद की सौगात देगी. राजद की ओर से इसे ठगी किट बताया जा रहा है. राजद नेता और पूर्व मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने ईद के मौके पर दिए जाने वाले दावत-ए-मोदी को ठगी किट बताया है. उन्होंने कहा, “यह ठगी किट होगा. वे लोग घूस देने में माहिर हैं.”

ईद के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा देश भर में सभी जरूरतमंद मुसलमानों के घरों तक मोदी किट पहुंचाने का निर्णय लिया गया है. बताया जा रहा है कि ‘सौगात-ए-मोदी’ किट गरीब मुसलमानों को ईद का तोहफा है. गरीब मुसलमान भी अच्छे से ईद मना सकें, इसलिए भाजपा उन्हें यह किट दे रही है. इसमें वे जरूरी चीजें होंगी, जिनका इस्तेमाल कर गरीब मुसलमान अपनी ईद मना सकते हैं. 32 लाख घरों तक यह किट पहुंचाया जाएगा. जो मुसलमान गरीब, यतीम, बेवा हैं, जिन्होंने रमजान के एहतमाम किया. उनके घर में भी ईद की खुशी होनी चाहिए, इसलिए भाजपा ने सौगातें मोदी किट देने का फैसला किया है.

राजद नेता और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि आरक्षण की हकमारी की जा रही है. यहां 90 प्रतिशत दलित और पिछड़े हैं. उनकी हकमारी हजारों वर्षों से हुई है. संविधान सम्मत आरक्षण, जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए. जब हम लोगों की सरकार बिहार में 17 महीने के लिए आई, तब जातीय गणना के आधार पर आरक्षण के दायरे का विस्तार कराया. हजारों वर्षों के बाद आरक्षण बढ़ाने का काम किया गया. लेकिन, इन लोगों ने साजिश करके न्यायालय में इसे अटका दिया. एनडीए के लोगों ने साजिश की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डालकर नहीं बढ़ाओगे तो सिंहासन खाली करो.

एमएनपी/