राजद ने राजनीति के सारे मूल्य कूड़ेदान में फेंक दिया: नीरज कुमार

Patna, 21 नवंबर . बिहार में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है. आरजेडी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में एनडीए नेताओं के पारिवारिक Political संबंधों का हवाला देकर आरोप लगाया कि नई Government की सत्ता संरचना Political वंशवाद से भरी हुई है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी के इस आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.

नीरज कुमार ने Friday को समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा कि सवाल उठाने वालों की अपनी क्या योग्यता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लिए परिवार ही पार्टी है और पार्टी ही परिवार है. तेजस्वी यादव में ऐसा कौन सा Political सद्गुण था कि उन्हें सिर्फ विधायक नहीं, बल्कि डिप्टी सीएम तक बना दिया गया?

उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी में हमेशा से परिवारवाद हावी रहा है. एक बेटे को विधायक बनाया गया, बेटी को Lok Sabha भेजा गया और दूसरी बेटी को Lok Sabha चुनाव में उतारा गया. भ्रष्टाचार के आरोप में जब लालू यादव जेल जा रहे थे तो राबड़ी देवी को Chief Minister की कुर्सी पर बैठा दिया गया. आरजेडी ने राजनीति के तमाम मूल्यों की धज्जियां उड़ाई हैं और इन्हें कूड़ेदान में फेंक दिया है. परिवार का राज और भ्रष्टाचार ही राजनीति में आरजेडी की स्थायी पहचान बन चुकी है.

वहीं, पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी के उस पत्र पर भी नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग को लिखा है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि सभी को याचिका दाखिल करने का अधिकार है, लेकिन सवाल यह है कि इसके पहले जब एसआईआर हुई थी तब आपत्ति क्यों नहीं जताई गई. उन्होंने कहा कि क्या मृत लोगों के नाम वोटर लिस्ट में बने रहने चाहिए और क्या एक ही व्यक्ति का नाम दो या तीन स्थानों पर होना उचित है? इन प्रश्नों का समाधान किया जाना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि जब नागरिकता देश के भीतर मान्य है और अगर वैध दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता पड़ती है तो इससे असहज होने की क्या वजह है. उन्होंने ममता बनर्जी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि वैध दस्तावेज प्रस्तुत करना किसी को भी असुविधाजनक नहीं लगना चाहिए अगर सब कुछ ठीक और पारदर्शी हो.

पीएसके