राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

पटना, 14 जनवरी . राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और इस पर्व को सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक बताया.

मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं. इस दिन सभी लोग दही, चीनी और तिलकुट खाएं और दूसरों को खिलाएं. हमारी संस्कृति में ये त्योहार मिलजुल कर मनाने का संदेश देता है. यही भारतीयता की पहचान है.

मकर संक्रांति के अवसर पर राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. लालू प्रसाद यादव की ओर से बिहार के तमाम राजनीतिक दलों और नेताओं को इस चूड़ा दही भोज के लिए निमंत्रण भेजा गया है. भोज के दौरान मेहमानों को दही-चूड़ा, भूरा, तिलकुट, तिलवा समेत अन्य व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा.

इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपने आवास पर सोमवार को दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया था, जहां सीएम नीतीश कुमार, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत तमाम नेताओं ने हिस्सा लिया था.

दरअसल, बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि दही-चूड़ा भोज के बाद बिहार की सियासत की सुस्त चाल रफ्तार पकड़ेगी.

मकर संक्रांति, जिसे उत्तरायण के नाम से भी जाना जाता है, सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने का प्रतीक है. हर साल 14 जनवरी (या लीप वर्ष में 15 जनवरी) को मनाया जाने वाला यह त्योहार सूर्य के उत्तर की ओर बढ़ने को दर्शाता है. इस त्योहार को रंग-बिरंगी सजावट, पतंगबाजी और सामुदायिक समारोहों के साथ मनाया जाता है.

एकेएस/एएस