बिहार में चुनाव आयोग के जरिए मिनी एनआरसी लागू किया जा रहा : राजद विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन

New Delhi, 19 जुलाई . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन ने Saturday को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने बिहार वोटर लिस्ट पुनरीक्षण प्रक्रिया का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में ज्यादातर लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा रहा है, एक तरह से यहां मिनी एनआरसी लागू किया जा रहा है.

इसके साथ ही मोहम्मद नेहालुद्दीन ने दावा किया है कि अगर बिहार में निष्पक्ष चुनाव होते हैं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कोई हेराफेरी नहीं होती है तो इंडिया ब्लॉक (महागठबंधन) की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव बिहार के अगले Chief Minister बन सकते है.

से Saturday को बातचीत के दौरान राजद विधायक ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बेईमानी कर जदयू-भाजपा ने सरकार बनाई. इस बार अगर निष्पक्ष चुनाव हुए और ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं हुई तो हमारी सरकार बनना तय है.

उन्होंने बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर पीएम मोदी को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि 2024 के Lok Sabha चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी. क्या वो चुनाव गलत हुआ था? तो सिर्फ एक साल बाद विधानसभा के चुनाव में वोटर पर संदेह कैसे पैदा हुआ.

उन्होंने कहा कि बिहार में ज्यादातर लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा रहा है. एक तरह से यह मिनी एनआरसी लागू हो रहा है. आयोग जो 11 दस्तावेज मांग रहा है, उसे दे पाना संभव नहीं है. मैं खुद नहीं दे सकता हूं तो बिहार की गरीब जनता कैसे देगी? खुद पीएम से मेरा यह सवाल है. इससे साफ है कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग गरीबों, दलितों, वंचितों के वोट को लिस्ट से हटाने का षड्यंत्र रच रहा है.

राजद विधायक ने दावा किया है कि बिहार में चुनाव आयोग के जरिए मिनी एनआरसी लागू किया जा रहा है. आयोग की ओर संविधान और लोकतंत्र को खतरे में डाला जा रहा है. बड़ी गहरी साजिश हो रही है.

पीएम मोदी की मोतिहारी जनसभा पर उन्होंने कहा कि राजद विधायक नेहालुद्दीन पर आरोप लगाने से पहले केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि 11 साल में कई वादे किए गए, उनमें कितने वादे पूरे हुए? भारत में कितने रोजगार के अवसर पैदा हुए. महंगाई अपनी चरम सीमा पर है. गरीबों की थाली से सब्जी गायब हो गई. कानून व्यवस्था आज ऐसी है कि अपराधी सरेआम बड़े-बड़े व्यापारियों को गोलियों से भून रहे हैं. व्यापारियों में डर का माहौल पैदा हो गया है. अस्पतालों में मरीज भी सुरक्षित नहीं है. इसे क्या कहा जाए. एनडीए सरकार कभी इस पर क्यों नहीं बोलती है.

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के सहारे चल रही है. दोनों ने हाथ खिंचा तो सरकार गिर जाएगी.

डीकेएम/एसके/एएस