बिहार में राजद को फिर लगा झटका, भभुआ के विधायक भरत बिंद भी भाजपा में पहुंचे

पटना, 1 मार्च . बिहार में सरकार बदलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों का अपनी ही पार्टी से मोहभंग होता दिख रहा है. भभुआ क्षेत्र के राजद विधायक भरत बिंद भी शुक्रवार को भाजपा के पाले में आ गए. बिहार में सरकार बदलने के बाद राजद के पांच विधायक भाजपा के पक्ष में आ चुके हैं.

बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को विधानसभा में राजद के विधायक भरत बिंद सत्ता पक्ष की ओर आकर बैठ गए. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद फ्लोर टेस्ट के दौरान राजद के तीन विधायक प्रह्लाद यादव, चेतन आनंद और नीलम देवी ने एनडीए के पक्ष में वोट दिया था.

इसके बाद राजद की विधायक संगीता देवी भाजपा के पक्ष में आ चुकी हैं. कांग्रेस के सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम भी भाजपा के पक्ष में आ चुके हैं.

दूसरी तरफ राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है. उन्होंने कहा कि यह कहीं से नियमानुकूल नहीं है. भाजपा कमजोर हो गई है, इस कारण वह पैसे के बल पर विधायकों को खरीद रही है.

एमएनपी/एबीएम