राजद ने बिहार के साथ किया छल, लालू यादव क्यों नहीं दिला पाए विशेष राज्य का दर्जा : पप्पू यादव

पटना, 13 सितंबर . बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार में हिस्सेदार रहने के दौरान राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पांच विभागों को संभाल रहे थे. उनके पिता 15 सालों तक सूबे के सीएम रहे, उन्होंने क्या किया? पप्‍पू यादव ने कहा, राजद ने हमेशा बिहार के साथ छल किया. अपने आप को किंग मेकर बताने वाले लालू प्रसाद यादव राज्य को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिला पाए.

पप्‍पू यादव ने कहा, सीएम नीतीश कुमार को आईना दिखाने से पहले राजद को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. तेजस्वी यादव को इन सवालों का जवाब देना चाहिए. आपके पिता देश के रेल मंत्री रहे. आप खुद दो बार राज्य के डिप्टी सीएम रहे. बतौर डिप्टी सीएम आपने अस्पताल, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के लिए क्या किया. आप पर आरोप लगा रहा है कि सत्ता में रहने के दौरान दो हजार करोड़ रुपये कमा लिए. बालू से लेकर सब मलाईदार विभाग आपने क्यों लिया. आरोप लगाने से पहले तेजस्‍वी को बताना चाहिए कि जब आप नीतीश कुमार के साथ में थे, तो आपने क्या किया. उन्‍होंने कहा, राजद झूठ और अपराध की जनक है. बालू माफिया से लेकर तमाम माफियाओं का ठिकाना है. अपराधियों को टिकट देने का काम सबसे पहले राजद ने किया.

वहीं, पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको देवेंद्र यादव को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए. प्रशांत किशोर हमारे बड़े भाई जैसे हैं. मुसलमानों के हिमायती बनने वाले प्रशांत किशोर को बताना चाहिए कि एनआरसी और सीएए के दौरान वो कहां थे. मुसलमानों के आरक्षण को लेकर उनकी क्या राय है.

पप्‍पू यादव ने कहा प्रशांत क‍िशोर नीतीश कुमार के साथ रहे, तो नीतीश की भाजपा के साथ चले गए. वह पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ रहे, तो वो भाजपा में चले गए. वह सबको बुरा बताते है, क्या वो ही एक अच्छे विकल्प हैं. तमाम बड़ी घटना मुसलमानों के साथ घटी. क्या इनका कोई बयान सामने आया. उनसे पूछना चाहिए कि तलाक पर उनकी क्या राय है. भ्रष्टाचार और रोजगार बिहार का सबसे बड़ा मुद्दा है. बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की जरूरत है. राज्य का विकास हमारी प्राथमिकता है और आगे भी रहेगा.

एकेएस/