राजद और कांग्रेस का व्यवहार महिला विरोधी : भाजपा

पटना, 5 अप्रैल . बिहार भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कांग्रेस और राजद को महिला विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि कांग्रेस अभी भी अहंकार में डूबी है. राजद और कांग्रेस का व्यवहार ही महिला विरोधी है.

बिहार भाजपा द्वारा शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी की राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सुशील गुप्ता के पक्ष में प्रचार करते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी पर अशोभनीय टिप्पणी की है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है.

उन्होंने कहा कि सुरजेवाला ने वरिष्ठ महिला सांसद का अपमान किया और गलत शब्दों का प्रयोग किया. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि यह कहीं से शोभा नहीं देता. जिस तरह काशी पर टिप्पणी की गई, वह अशोभनीय और देश को शर्मसार करने वाली बात है.

उन्होंने आगे कहा, “मैं कांग्रेस को बता देना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. महिलाएं खेल से लेकर विज्ञान तक में अपना नाम रोशन कर रही हैं और अपने नाम को सशक्त कर रही हैं. जबकि, कांग्रेस महिलाओं को रसोई में खाना बनाने वाली की उपाधि देती है.”

उन्होंने कांग्रेस और राजद को चेतावनी देते हुए कहा कि देश की महिलाओं को अपमानित करने का काम न करें. उन्होंने कहा कि भाजपा में महिलाओं का सम्मान किया जाता है. महिलाओं की उन्नति के बिना देश की तकदीर, तस्वीर नहीं बदल सकती है और प्रधानमंत्री मोदी यही कार्य कर रहे हैं. महिलाओं के प्रति ऐसी सोच रखने वालों को पार्टी से निलंबित किया जाना चाहिए.

एमएनपी/एबीएम