नई दिल्ली, 13 अक्टूबर . द्रोणाचार्य भूपेंद्र धवन के शिष्य रितेश डोगरा ने लास वेगास (यूएसए) में आयोजित मिस्टर ओलंपिया प्रो पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतकर एक बार फिर इतिहास रच दिया.
10 से 12 अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में रितेश ने 90 किग्रा वर्ग में कुल 745 किग्रा वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. बेंच प्रेस में उनका कड़ा मुकाबला था जिसमें यूएसए के मार्क हेनिंग्स (शरीर का वजन 90 किग्रा) ने स्वर्ण और रितेश डोगरा ने बेंच प्रेस स्पर्धा में रजत पदक जीता.
90 किग्रा वर्ग ओपन रॉ डेडलिफ्ट में रितेश डोगरा ने अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए (305 किग्रा के साथ) स्वर्ण पदक जीता. रजत पदक मैक्सिको के रोजर पाज़ ने जीता (जिन्होंने 303 किग्रा उठाया). यह एक बहुत ही करीबी मुकाबला था.
भूपेंद्र धवन ने रितेश डोगरा को बधाई देते हुए कहा कि ये पदक हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया और फिट इंडिया आंदोलन को समर्पित हैं. धवन ने उम्मीद जताई कि रितेश का यह प्रदर्शन आगे भी बरकरार रहेगा और वह देश को इसी तरह सम्मान दिलाते रहेंगे.
–
आरआर/