मुंबई, 13 अक्टूबर, . बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने दिवंगत नेता के परिवार को ढांढस बंधाया. सोशल पोस्ट के जरिए उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी उठाई है.
रितेश देशमुख ने बाबा सिद्दीकी के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा, “बाबा सिद्दीकी के निधन से बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं जीशान सिद्दीकी और उनके पूरे परिवार के साथ हैं. भगवान उन्हें इस मुश्किल वक्त का सामना करने की शक्ति दे. इस जघन्य अपराध के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.”
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात बांद्रा में हत्या कर दी गई. यह घटना उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के सामने हुई, जहां तीन घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थीं.
बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड के कई जाने माने एक्टरों के साथ अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते थे, इनमें रितेश देशमुख, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और कई अन्य हस्तियां शामिल हैं.
बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर मिलने के बाद अभिनेता संजय दत्त, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बाबा सिद्दीकी के परिवार से मुलाकात भी की.
रितेश देशमुख की बात करें तो वह राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं. वह एक्टिंग के अलावा निर्माता और निर्देशक भी हैं. साल 2003 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. वह ‘तुझे मेरी कसम’, ‘हाउसफुल’, और ‘धमाल’ जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आ चुके हैं.
उन्होंने 2022 में मराठी फिल्म ‘वेद’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया है. उन्होंने हाल ही में मेडिकल ड्रामा ‘पिल एक्स’ के साथ ओटीटी पर एंट्री की है. उन्हें सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम के साथ हॉरर-कॉमेडी ‘ककुड़ा’ में भी देखा गया था. इसके अलावा वह मस्ती 4’, ‘धमाल 4’ और ‘हाउसफुल 5’ भी दिखाई देंगे.
–
एफएम/केआर