उत्तर प्रदेश में बढ़ता धर्मांतरण चिंता का विषय: रामजीलाल सुमन

आगरा, 27 जुलाई . Samajwadi Party के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने अवैध धर्मांतरण के मामलों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार अवैध धर्मांतरण के मामले सामने आते जा रहे हैं. जौनपुर और आगरा में हाल ही में सामने आए धर्मांतरण के मामलों ने समाज में गहरी चिंता पैदा की है. जौनपुर में बाबा के मामले के बाद आगरा में दो लड़कियों के अवैध धर्मांतरण की घटना ने Police को एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करने के लिए मजबूर किया है. इस मामले में Police ने पूरे नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

रामजीलाल सुमन ने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर होने वाले धर्मांतरण का हम विरोध करते हैं, लेकिन असल मुद्दा बड़े पैमाने पर होने वाला ‘बेईमानी’ धर्मांतरण है.

उन्होंने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि हिंदू धर्म में समानता का अभाव ही धर्मांतरण का प्रमुख कारण है. स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी ने कहा था कि यदि हिंदू धर्म में समानता नहीं हो सकती, तो ऐसा धर्म नष्ट हो जाए.

उन्होंने बताया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक भाजपा विधायक को प्रवेश से रोका गया. Rajasthan में कांग्रेस के दलित नेता प्रतिपक्ष को मंदिर में नहीं जाने दिया गया. इसके अलावा, Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से जुड़ी घटनाएं भी हैं. जब तक हिंदू धर्म के ठेकेदार अपने व्यवहार, संस्कार और आचरण में बदलाव नहीं लाएंगे, तब तक धर्मांतरण को रोकना मुश्किल होगा.

सुमन ने कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर चिल्लाते हैं, उन्हें अपने मिजाज और व्यवहार में बदलाव लाना होगा. समाज के कुछ वर्गों के साथ भेदभाव और असमानता का व्यवहार खत्म करना होगा. यदि हिंदू धर्म में समता का सिद्धांत स्थापित नहीं हुआ, तो धर्मांतरण की समस्या को रोकना असंभव होगा. समाज के सभी वर्गों को इस दिशा में गंभीर चिंतन और सकारात्मक कदम उठाना चाहिए ताकि सामाजिक समरसता और एकता को बढ़ावा मिल सके.

एकेएस/एएस