![]()
ऋषिकेश, 17 अक्टूबर . दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए तीन दोस्तों में से एक युवक Thursday रात लक्ष्मण झूला क्षेत्र के निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा नदी में जा गिरा. हादसा करीब 10:30 बजे हुआ. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. Friday सुबह तक सर्चिंग जारी रही, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला.
Police और एसडीआरएफ के अनुसार, युवक की पहचान हेमंत सोनी (31) के रूप में हुई है. वह दिल्ली में हौज खास इलाके के कटवारिया सराय के निवासी है. हेमंत दो दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने गया था.
रात को तीनों लक्ष्मण झूला के पास बजरंग सेतु पर टहल रहे थे. यह पुल कांच का निर्माणाधीन ब्रिज है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.
इस दौरान हेमंत पुल के अधूरे हिस्से पर चढ़ गया, जहां शीशे का काम पूरा नहीं हुआ था. इसी दौरान पैर फिसला और तेज बहाव वाली गंगा नदी में जा गिरा.
दोस्तों ने तुरंत शोर मचाकर मदद मांगी, लेकिन अंधेरे और नदी के उफान के कारण वे कुछ कर नहीं सके. सूचना पर लक्ष्मण झूला थाने की Police और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
एसडीआरएफ के मुताबिक, रात में ही सर्चिंग शुरू की गई थी. टीम ने खोजी कुत्तों, ड्रोन और राफ्ट का इस्तेमाल किया, लेकिन तेज धारा के कारण सफलता नहीं मिली. Friday सुबह अभियान फिर से तेज कर दिया गया है. नदी के डाउनस्ट्रीम इलाकों में भी तलाश की जा रही है.
लक्ष्मण झूला क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलों पर रेलिंग और चेतावनी के बोर्ड लगे हैं, लेकिन पर्यटक अक्सर जोखिम ले लेते हैं. जिला प्रशासन ने पहले भी फोटो खिंचवाने या सेल्फी लेने वालों को चेतावनी दी थी. Police ने दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है.
–
एसएचके/वीसी