ऋषभ पंत ने आरसीबी के साथ जुड़ने की खबरों को किया खारिज

नई दिल्ली, 26 सितंबर . भारतीय विकेटकीपर और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल की मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अपने जुड़ने की खबर को खारिज किया.

विकेटकीपर बल्लेबाज ने फर्जी खबर फैलाने के लिए एक यूजर पर निशाना साधा. यूजर के मुताबिक, पंत ने कथित तौर पर आईपीएल 2025 से पहले फ्रेंचाइजी में नेतृत्व के अवसरों की तलाश में आरसीबी से संपर्क किया था.

एक्स पर एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि पंत के मैनेजर ने इस सप्ताह की शुरुआत में आरसीबी से संपर्क किया था, लेकिन आरसीबी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

पोस्ट में आगे कहा गया, “विराट, पंत को आरसीबी में नहीं चाहते हैं, क्योंकि भारतीय टीम के साथ-साथ डीसी में भी उनकी राजनीतिक रणनीति है.”

पंत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “फेक न्यूज… आप लोग सोशल मीडिया पर इतनी फर्जी खबरें क्यों फैलाते हैं. समझदार बनो दोस्तों, ये बहुत बुरा है. बिना वजह ऐसा माहौल मत बनाओ. यह पहली बार नहीं है और आखिरी बार भी नहीं होगा, लेकिन मुझे इस पर बोलना पड़ा. कृपया कुछ बात फैलाने से पहले उसकी जांच करें. हर दिन यह बदतर होता जा रहा है. बाकी यह आप लोगों पर निर्भर है. यह सिर्फ आपके लिए नहीं है, यह उन बहुत से लोगों के लिए है जो गलत सूचना फैला रहे हैं. टेक केयर.”

इस साल की शुरुआत में पंत ने जानलेवा सड़क हादसे से उबरने और लंबे ब्रेक के बाद आईपीएल 2024 सीजन में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की.

26 वर्षीय आक्रामक बल्लेबाज ने 2016 सीजन में डेब्यू करने के बाद से आईपीएल में केवल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला है. उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 111 मैच खेले हैं. उनके नाम 18 अर्धशतक और एक शतक सहित कुल 3,284 आईपीएल रन हैं. आईपीएल 2021 से पहले उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था.

एएमजे/एबीएम