5 छक्कों की दूरी पर Rishabh Pant : बन सकते हैं टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग

New Delhi: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ Rishabh Pant टेस्ट क्रिकेट में छक्कों के मामले में नया इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. फिलहाल वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं और सिर्फ 5 छक्के उन्हें शीर्ष पर पहुंचा सकते हैं.

Rishabh Pant Test sixes record

पंत की धमाकेदार फॉर्म और सिक्स हिटिंग क्षमता

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी की है. पहले टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़े, जबकि दूसरे टेस्ट में भी अर्धशतक की मदद से उन्होंने टीम को मज़बूती दी. इस सीरीज़ में पंत न केवल भारत के, बल्कि दोनों टीमों के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.

इससे भी खास बात यह है कि उन्होंने अब तक सीरीज़ की चार पारियों में 13 छक्के जड़े हैं — जो किसी भी बल्लेबाज़ के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है. इस सीरीज़ में वे सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं.

कौन हैं टीम इंडिया के टेस्ट सिक्सर किंग?

वर्तमान में भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के वीरेंद्र सहवाग के नाम हैं — कुल 90. उनके बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक 88 छक्के लगाए हैं. वहीं ऋषभ पंत ने 45 टेस्ट मैचों में 86 छक्के लगाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. यदि वे आगामी तीन टेस्ट में सिर्फ 5 छक्के और जड़ते हैं, तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़कर भारत के नए टेस्ट सिक्सर किंग बन जाएंगे.

ग्लोबल लिस्ट में एंट्री के करीब पंत

विश्व स्तर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में शामिल होना भी अब पंत के लिए दूर नहीं है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें टेस्ट करियर में केवल 13 और छक्कों की ज़रूरत है. उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह लक्ष्य भी जल्द ही हासिल किया जा सकता है.

ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाज़ी ने टीम इंडिया की टेस्ट रणनीति को नया आयाम दिया है. तेज़ रन बनाना और छक्कों की झड़ी लगाना अब उनकी पहचान बन चुका है. मौजूदा प्रदर्शन इस ओर इशारा करता है कि पंत आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े छक्केबाज़ बनने जा रहे हैं.

Leave a Comment