‘सभ्य समाज में अमर्यादित भाषा अस्वीकार्य’, राहुल के बयान पर रिजिजू ने किया पलटवार

New Delhi, 30 अक्टूबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से Prime Minister Narendra Modi और छठ पूजा को लेकर दिए गए बयान पर Union Minister किरेन रिजिजू ने पलटवार किया है. रिजिजू ने कहा सभ्य समाज में गंदी भाषा कभी स्वीकार नहीं की जा सकती है.

से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर Prime Minister के बारे में ऐसी टिप्पणी की है, जिससे कांग्रेस के सदस्य भी शर्मिंदा हैं. उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से उनकी अपनी पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है. कांग्रेस के अच्छे लोग भी शर्मिंदा हैं, क्योंकि किसी भी जिम्मेदार नेता को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

मीडिया से बातचीत के दौरान Union Minister ने कहा कि कांग्रेस नेता इस तरह की बातें करते हैं कि देश की जनता उन्हें दोबारा सत्ता में आने का मौका नहीं देगी. कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा विहीन पार्टी और ऐसी गंदी भाषा का इस्तेमाल करने वाले नेताओं को सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता. India की जनता इस तरह के व्यवहार को कभी स्वीकार नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी से परेशान हो चुकी है. कांग्रेस में कुछ अच्छे लोग भी हैं, जो यह जानते हैं कि राहुल गांधी जब भी मुंह खोलते हैं, कांग्रेस पार्टी को नुकसान कराते हैं. देश तो प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन राहुल गांधी अपने बयानों से कांग्रेस को धूमिल करने का लगातार काम कर रहे हैं.

बता दें, शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी ने भी राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक बच्चे हैं और नाचने-गाने से ऊपर उनकी सोच नहीं है. शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी की सोच इस तरह की है कि वे विदेश जाते हैं तो देश का अपमान करते हैं और India में रहकर Prime Minister मोदी का अपमान करते हैं. ऐसे लोगों को नाच गाने के अलावा कुछ आता भी नहीं है.

डीकेएम/