मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों का हक दलालों की जेब में : कमलनाथ

Bhopal , 10 नवंबर . Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों का हक दलाल और माफियाओं की जेब में जाने का आरोप लगाया है.

पूर्व Chief Minister कमलनाथ ने कहा है कि Madhya Pradesh में अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी-एसटी) के गरीब छात्रों को मिलने वाला स्कॉलरशिप का पैसा शिक्षा माफिया, प्राइवेट कॉलेज प्रबंधन और दलालों के एक संगठित रैकेट की जेब में जा रहा है. यह एक ऐसा महाघोटाला है, जिसमें छात्रों को मुफ्त डिग्री का सपना दिखाकर उनके भविष्य और Governmentी खजाने, दोनों पर एक साथ डाका डाला जा रहा है.

पूर्व Chief Minister कमलनाथ ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि ये निजी कॉलेज अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के बैंक अकाउंट , एटीएम आदि अपने पास रखते हैं और जैसे ही स्कॉलरशिप का पैसा उनके खाते में आता है, उसे ये प्राइवेट कॉलेज निकाल लेते हैं.

राज्य में अनुसूचित जाति और जनजाति पर हो रहे अत्याचार का आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा कि Madhya Pradesh पहले एससी और एसटी समुदाय पर अत्याचार के मामले में बदनाम है और अब यह खुलासा होना कि एससी और एसटी के छात्रों की स्कॉलरशिप भी हड़प ली जा रही है, यह बताता है कि भाजपा के राज में दलितों और आदिवासियों का जीना मुहाल हो गया है.

पूर्व Chief Minister कमलनाथ ने राज्य Government से मांग की है कि तत्काल इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कराए और दलित और आदिवासी छात्रों की छात्रवृत्ति लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश कर कानूनी कार्रवाई करे. राज्य में कांग्रेस लगातार Government पर अनुसूचित जाति व जनजाति के अलावा महिलाओं के साथ हो रही ज्यादती की वारदातों को लेकर लगातार हमलावर है.

उसी क्रम में अब पूर्व Chief Minister कमलनाथ ने Government को घेरा है. उन्होंने इस वर्ग के छात्रों को Government की ओर से दिया जाने वाला लाभ न मिलने का आरोप लगाया, साथ ही दलाल व माफियाओं के सक्रिय होने का भी आरोप लगाया गया है.

एसएनपी/एएस