रिकी पोंटिंग ने सात सीजन के बाद दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच पद से इस्तीफा दिया

नई दिल्ली, 13 जुलाई . रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की घोषणा फ्रेंचाइजी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की. ऑस्ट्रेलिया के दो बार के वनडे विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग के इस फैसले के साथ ही फ्रेंचाइजी के साथ उनका सात साल का लंबा सफर भी खत्म हो गया है. पोंटिंग को 2018 में डीसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, उस वक्त टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था.

फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में लिखा कि, इसे शब्दों में बयान करना हमारे लिए बेहद कठिन है. आपने हमें जिन चार चीजों के बारे में बताया – केयर, कमिटमेंट, एटीट्यूड और एफर्ट – ये हमारे साथ बीते सात सालों का सार हैं. ये सात साल ऐसे रहे जहां आपने हमें मार्गदर्शन दिया और हमें खुद को बेहतर बनाने का मौका दिया.

फ्रेंचाइजी ने आगे कहा कि, सात सालों में हर ट्रेनिंग सेशन में आप सबसे पहले आते थे, और सबसे बाद में जाते थे. रणनीतिक चर्चा के दौरान आप डगआउट से बाहर निकलते थे. आपकी ड्रेसिंग रूम स्पीच, आपका गले लगना, कंधे पर थपथपाना और हर किसी के लिए खड़ा रहना, चाहे वो नया खिलाड़ी हो, सुपरस्टार हो या फिर दोनों के बीच का कोई भी खिलाड़ी. आपका हर चीज के लिए धन्यवाद.

2018 में आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद, 2020 में, डीसी पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची थी, लेकिन दुबई में मुंबई इंडियंस से हार गई थी.

2021 सीजन के बाद, डीसी को 2022, 2023 और 2024 सीजन में आईपीएल प्लेऑफ में जगह नहीं मिली. आईपीएल 2024 में, डीसी छठे स्थान पर रही, जिसमें उसने सात मैच जीते और सात मैच गंवाए. इस तरह से रिकी पोंटिंग के सात साल के कार्यकाल में दिल्ली कैपिटल्स चैंपियन नहीं बन सकी. अब रिकी पोंटिंग इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले टीम का हिस्सा नहीं हैं.

दिल्ली कैपिटल्स अब आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी के लिए एक नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर देगी. डीसी के कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों में क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली, सहायक कोच प्रवीण आमरे, गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स और फील्डिंग कोच बिजू जॉर्ज शामिल हैं.

एएस/