ऋचा का सफर बंगाल की बेटियों के दृढ़ संकल्प और जज्बे को दर्शाता है : झूलन गोस्वामी

New Delhi, 10 नवंबर . India की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने विश्व कप विजेता ऋचा घोष को ‘बंग भूषण’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी. उनका मानना है कि ऋचा का सफर बंगाल की बेटियों के दृढ़ संकल्प और जज्बे को दर्शाता है.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने हाल ही में संपन्न महिला वनडे विश्व कप में India की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 94 रन की पारी खेलने के अलावा, खिताबी मुकाबले में इसी टीम के खिलाफ 34 रन बनाने के साथ 1 कैच भी लपका था.

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने ईडन गार्डन्स में 22 वर्षीय ऋचा के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें झूलन गोस्वामी और पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी मौजूद थे.

पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया था, जिसे शेयर करते हुए झूलन ने लिखा, “मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद. इस विशेष अवसर पर उपस्थित होकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. ऋचा का सफर बंगाल की बेटियों के दृढ़ संकल्प और जज्बे को दर्शाता है. उनकी प्रतिभा को इस स्तर पर पहचाने जाने पर गर्व है. उन्हें अगली पीढ़ी को प्रेरित करते हुए देखकर और भी ज्यादा गर्व है. मेरी तरफ से ऋचा घोष को हार्दिक बधाई.”

इस सम्मान समारोह के दौरान ऋचा घोष को सीएबी की ओर से एक गुलदस्ता, एक स्मृति चिन्ह और 34 लाख रुपये का चेक भेंट किया गया था. इसके अलावा, Chief Minister ने उन्हें बंगाल क्रिकेट संघ की ओर से एक गोल्डन बैट और एक गोल्डन बॉल भी सौंपी.

‘एक्स’ पर वीडियो के जरिए इस कार्यक्रम की झलकियां दिखाते हुए Chief Minister ममता बनर्जी ने लिखा, “बंगाल की बेटियां बंगाल का सबसे बड़ा गौरव हैं. मुझे बंगाल क्रिकेट संघ की ओर से प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जहां ऋचा घोष को India की विश्व कप जीत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. पश्चिम बंगाल Government की ओर से, मैंने उन्हें राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक, ‘बंग भूषण’ से सम्मानित किया. मैंने पश्चिम बंगाल Police में उनकी Police उपाधीक्षक के रूप में नियुक्ति की भी घोषणा की.”

आरएसजी