पंजाब सरकार की सजगता से खुश हैं राइस मिलर: बरिंदर कुमार गोयल

चंडीगढ़, 10 जुलाई . पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा है कि State government राइस मिलर (राइस मिल के मालिक) की समस्याओं को दूर करने में लगी हुई है.

से बात करते हुए बरिंदर कुमार गोयल ने कहा, Thursday को राइस मिलर की समस्याओं से जुड़े मुद्दे पर चर्चा हुई है. पंजाब सरकार ने राइस मिलरों के मुद्दे पर 4 मंत्रियों की कमिटी बनाई है. इससे State government की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. State government के वश में जो है, वो करेगी. अन्य समस्याएं हम केंद्र सरकार की मदद से सुलझाएंगे. राइस मिलर की सबसे बड़ी मांग है कि राइस की डिलीवरी पूरे देश में होती रहे, क्योंकि भंडारण के लिए जगह की कमी रहती है. इस मुद्दे पर Chief Minister भगवंत मान 16 जुलाई को केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के साथ मुलाकात करेंगे.

हम चाहते हैं कि अगले 4-5 महीनों में हमारे चावल के गोदाम खाली हो जाएं ताकि जब नई बिलिंग शुरू हो तो राइस मिलर को लगे कि हमारे पास 50 हजार मिट्रिक टन की जगह है. राइस मिलर State government की इस मुद्दे पर सजगता से खुश हैं.

उन्होंने कहा कि हम जल्द ही एजेंट और ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक करने वाले हैं. बैठकों का सिलसिला आगे भी चलता रहेगा. आज सिर्फ राइस मिलर के साथ हमारी बैठक हुई है.

इधर, कपिल शर्मा ने कनाडा में एक कैफे खोला है, जिस पर गोलीबारी हुई है. इस पर बरिंदर कुमार गोयल ने कहा, यह बहुत बुरी घटना है. पंजाब के लोग पूरी दुनिया में फैले हुए हैं और अपनी मेहनत से सफलता हासिल करते हैं. पंजाबी जहां बसते हैं, उस जगह को भी बढ़ाते हैं.

पीएके/डीएससी