मुंबई, 5 मार्च . साल 2007 में रिलीज हुई अभिनेता अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ री-रिलीज के लिए तैयार है. अभिनेता ने पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म होली पर 14 मार्च को फिर से सिनेमाघरों में आ रही है.
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह और कैटरीना कैफ बैकग्राउंड में ‘रफ्ता-रफ्ता’ गाना बजाते हुए नजर आ रहे हैं. अक्षय ने कैप्शन में लिखा, “इस होली, 14 मार्च को ‘नमस्ते लंदन’ को बड़े पर्दे पर फिर से रिलीज करने की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं! मैजिक को फिर से महसूस करने के लिए तैयार हो जाइए. कभी न भूल पाने वाले गाने, शानदार डायलॉग और कैटरीना कैफ के साथ टाइमलेस रोमांस, एक बार फिर से मिलते हैं!”
विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ एक रोमांटिक-एंटरटेनिंग फिल्म है. इसमें ऋषि कपूर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, नीना वाडिया, जावेद शेख, उपेन पटेल और हॉलीवुड अभिनेता क्लाइव स्टैंडन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
जानकारी के अनुसार, यह फिल्म अक्षय कुमार के दोस्त की कहानी पर आधारित है. रितेश देशमुख फिल्म में कैमियो रोल में नजर आए. ‘नमस्ते लंदन’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, जिसने दुनिया भर में 71.40 करोड़ रुपये की कमाई की.
फिल्म में जसमीत या जैज (कैटरीना) की कहानी बताई गई है, जो अपने पिता (ऋषि कपूर) के साथ भारत आती है और उसे जबरन शादी करनी पड़ती है. हालांकि, जब वह लंदन लौटती है, तो वह बताती है कि उसने केवल समय को देखकर यह प्लानिंग की थी और अपने बॉयफ्रेंड चार्ली ब्राउन (क्लाइव स्टैंडन) से शादी करने की घोषणा करती है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की हालिया रिलीज ‘स्काई फोर्स’ है, जो एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसमें सारा अली खान और निमरत कौर के साथ वीर पहाड़िया भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है. अक्षय के पास ‘हाउसफुल 5’ और ‘भूत बंगला’ भी है.
–
एमटी/एकेजे