आरजीकर मामले में पीड़िता के पिता की मांग, सतारा कांड के आरोपी पुलिसकर्मी का एनकाउंटर करो

कोलकाता, 25 अक्टूबर . आरजीकर मेडिकल कॉलेज मामले में पीड़िता के पिता ने Saturday को Maharashtra के सतारा जिले में 26 वर्षीय डॉक्टर से दुष्कर्म और आत्महत्या के मामले पर दुख जाहिर किया. उन्होंने आरोपी Policeकर्मी का एनकाउंटर करने की मांग कर दी.

आरजीकर मेडिकल कॉलेज मामले में पीड़िता के पिता ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि सतारा में हुई इस घटना में संलिप्त Policeकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अगर इससे भी बात नहीं बने तो आरोपी Policeकर्मी का एनकाउंटर कर दिया जाए. साथ ही अन्य महिला डॉक्टरों को सुरक्षित माहौल मिले, यह सुनिश्चित किया जाए.

उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले में संलिप्त आरोपी Policeकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक लोगों के बीच में यह संदेश नहीं जाएगा कि ऐसे मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

यह दुखद है कि एक महिला डॉक्टर के साथ इस तरह की हरकत की गई. ऐसे आरोपियों को फौरन गोली मार देना चाहिए. ऐसे लोग समाज में रहने के लायक नहीं है और बिल्कुल भी रहम के लायक नहीं हैं.

आरजीकर मेडिकल कॉलेज मामले में पीड़िता के पिता ने ऐसे मामलों पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि यह अफसोस की बात है कि Police प्रशासन की कार्रवाई इस तरह के प्रकरण में बहुत ही उदासीन रहती है. इससे आरोपियों का मनोबल बढ़ता है. Police प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ त्वरीत कार्रवाई की जाए.

उन्होंने कहा कि 2024 में महिला आयोग के लोग हमारे घर पर भी आए थे और हमें खूब आश्वासन दिया था, लेकिन इतना वक्त बीत जाने के बावजूद भी इन लोगों ने क्या किया? इस सवाल का जवाब हमारे पास नहीं है.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल महिला आयोग के लोग भी किसी काम के नहीं हैं. ये लोग सिर्फ मुंह दिखाने के लिए आते हैं. इसके बाद फिर चले जाते हैं. इन लोगों से किसी भी प्रकार की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

एसएचके/वीसी