गुजरात : कृषि सिंचाई योजना से लाभार्थी का बदला जीवन, खत्‍म हुई बारिश पर निर्भरता

डांग, 8 अगस्‍त . देश के किसानों को समृद्ध बनाने और खेती के लिए समुचित पानी की व्यवस्था करने के लिए Prime Minister कृषि सिंचाई योजना शुरू की गई. इस योजना से किसानों के जीवन में बदलाव आया है.

Gujarat में डांग जिले के सुबीर तालुका स्थित कसाडबारी गांव के उम्बरनापाड़ा फली में रहने वाले नरेश भाई सोनुभाई ने बताया कि उनकी मां भारजुबेन काकड़ियाभाई को Prime Minister कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) का लाभ मिलने से खेती-किसानी में बड़ा परिवर्तन आया है.

नरेशभाई ने से बातचीत के दौरान बताया कि हमारे परिवार में 5 सदस्य हैं. यह योजना मेरी मां के नाम पर मिली है. पहले खेती पूरी तरह बारिश पर निर्भर थी. पानी न होने के कारण कई बार फसल बोना भी मुश्किल हो जाता था. लेकिन इस योजना से हमें सिंचाई की सुविधा मिली, जिससे सालभर खेती संभव हो पाती है.

उन्होंने बताया कि Government की ओर से सर्वे के दौरान उन्हें इस योजना के बारे में बताया गया और फिर लाभ दिया गया. उनका कहना है कि अगर यह योजना न मिलती तो भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता, क्योंकि बिना पानी खेती असंभव थी. अब इस योजना से हम खेती कर सकते हैं, और अपनी आजीविका बेहतर बना सकते हैं. सिंचाई की बेहतर व्‍यवस्‍था नहीं होने पर खेती करना मुश्किल होता है. अगर अपने पास सिंचाई का संसाधन होगा तभी हम खेत में समय पर फसलों को पानी दे सकते हैं. उन्होंने Prime Minister मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं Prime Minister Narendra Modi का दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने किसानों के लिए इतनी अच्छी योजना दी, जिससे हमारा जीवन आसान हुआ.

लाभार्थियों की मानें तो Prime Minister कृषि सिंचाई योजना एक बहुत ही प्रभावी योजना साबित हो रही है, जिसके द्वारा किसानों को अच्छा लाभ मिल रहा है. पीएमकेएसवाई का उद्देश्‍य हर खेत को पानी सुनिश्चित करना है. यह Government की महत्वाकांक्षी योजना है.

एएसएच/जीकेटी