गुजरात : कृषि सिंचाई योजना से लाभार्थी का बदला जीवन, खत्‍म हुई बारिश पर निर्भरता

डांग, 8 अगस्‍त . देश के किसानों को समृद्ध बनाने और खेती के लिए समुचित पानी की व्यवस्था करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की गई. इस योजना से किसानों के जीवन में बदलाव आया है.

गुजरात में डांग जिले के सुबीर तालुका स्थित कसाडबारी गांव के उम्बरनापाड़ा फली में रहने वाले नरेश भाई सोनुभाई ने बताया कि उनकी मां भारजुबेन काकड़ियाभाई को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) का लाभ मिलने से खेती-किसानी में बड़ा परिवर्तन आया है.

नरेशभाई ने से बातचीत के दौरान बताया कि हमारे परिवार में 5 सदस्य हैं. यह योजना मेरी मां के नाम पर मिली है. पहले खेती पूरी तरह बारिश पर निर्भर थी. पानी न होने के कारण कई बार फसल बोना भी मुश्किल हो जाता था. लेकिन इस योजना से हमें सिंचाई की सुविधा मिली, जिससे सालभर खेती संभव हो पाती है.

उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से सर्वे के दौरान उन्हें इस योजना के बारे में बताया गया और फिर लाभ दिया गया. उनका कहना है कि अगर यह योजना न मिलती तो भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता, क्योंकि बिना पानी खेती असंभव थी. अब इस योजना से हम खेती कर सकते हैं, और अपनी आजीविका बेहतर बना सकते हैं. सिंचाई की बेहतर व्‍यवस्‍था नहीं होने पर खेती करना मुश्किल होता है. अगर अपने पास सिंचाई का संसाधन होगा तभी हम खेत में समय पर फसलों को पानी दे सकते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने किसानों के लिए इतनी अच्छी योजना दी, जिससे हमारा जीवन आसान हुआ.

लाभार्थियों की मानें तो प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एक बहुत ही प्रभावी योजना साबित हो रही है, जिसके द्वारा किसानों को अच्छा लाभ मिल रहा है. पीएमकेएसवाई का उद्देश्‍य हर खेत को पानी सुनिश्चित करना है. यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है.

एएसएच/जीकेटी